Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सोनू ने मुंडाया सिर, फतवे से पलट गए मौलवी...

Advertiesment
हमें फॉलो करें Sonu Nigam
नई दिल्ली , बुधवार, 19 अप्रैल 2017 (16:30 IST)
नई दिल्ली। सोनू निगम के खिलाफ फतवा जारी करना मौलवी सैयद साह अतेफ अली अल कादरी को उस समय महंगा पड़ गया जब उन्होंने खुद ही अपना सिर मुंडवा लिया। सिर मुंडवाने के बाद उन्होंने 10 लाख भी मांग लिया। इस घटना से बौखलाए मौलवी फतवे से ही पलट गए। 
 
सोनू के 10 लाख रुपए मांगने के बाद फतवा जारी करने वाले मौलवी अपने बयान से पलट गए हैं। मौलवी ने दावा किया कि सिर मुंडवाने की बात उन्होंने नहीं कही थी। हालांकि अब वे यह कह रहे हैं कि जो भी सोनू निगम को फटे जूतों की माला पहनाएगा और पूरे देश में घुमाएगा, उसे दस लाख रुपयों का इनाम दिया जाएगा।
webdunia
सिर मुंडवाने के पहले सोनू निगम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की
बॉलीवुड गायक सोनू निगम ने अपने बयान से उपजे विवाद पर सफाई देते हुए कहा कि मेरी बात का बतंगड़ बनाया है। हालांकि मैं यह मानता हूं कि धर्म के नाम शोर मचाना गुंडागर्दी है।
 
उन्होंने कहा कि मुझे भी अपनी बात रखने का हक है। मैंने कभी भी अजान पर सवाल नहीं उठाया। मैंने लाउड स्पीकर पर सवाल उठाया। मुझे यह मुद्दा सही लगा इसलिए मैंने बयान दिया। हालांकि मेरे बयान को गलत ढंग से पेश किया गया। मैंने मंदिर और गुरुद्वारे की बात भी कही थी। मेरे लिए सारे धर्म एक समान हैं।  

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

व्हाट्‍सएप के ये फीचर अगर आप जानते हैं तो आप इसके उस्ताद हैं