कोलकाता पुलिस ने विश्व कप मैच के टिकट (World Cup Match Tickets) की कथित कालाबाजारी के मामले में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) के अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली को को तलब किया है। उन्हें 24 घंटे के अंदर पूछताछ के लिए पेश होने को कहा गया है। बता दें कि स्नेहाशीष भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के बड़े भाई हैं। इसके साथ ही वे क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) के अध्यक्ष भी हैं।
कोलकाता पुलिस के मुताबिक स्नेहाशीष को नोटिस दिया गया है और उनसे 24 घंटे के अंदर पुलिस के सामने हाजिर होने को कहा गया है। पुलिस ने इस मामले में कुल 7 FIR दर्ज की हैं और अब तक 16 लोगों को गिरफ्तार किया है। कहा जा रहा है कि उसने 94 टिकट भी जब्त किए हैं। पुलिस के मुताबिक इन टिकट का दाम 900 रुपए है, लेकिन ब्लैक मार्केट में 8 हजार तक के बेचे जा रहे थे।
दूसरी तरफ सौरव गांगुली की प्रतिक्रिया सामने आई है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली अपने बड़े भाई स्नेहाशीष गांगुली के समर्थन आए हैं और कहा कि भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच कोलकाता में होने वाले मैच से जुड़े टिकट विवाद में राज्य संघ की कोई भूमिका नहीं है। गांगुली ने कहा, पुलिस अपराधी को पकड़ सकती है। कैब की इसमें कोई भूमिका नहीं है। ईडन की क्षमता 67 हजार लोगों की है और मांग एक लाख से अधिक की है।
क्या है मामला : एक क्रिकेट प्रशंसक ने शिकायत दर्ज कराई है कि कैब ने जानबूझकर आम जनता के लिए उपलब्ध टिकटों का एक बड़ा हिस्सा अलग रख दिया था और उन्हें व्यक्तिगत लाभ के इरादे से कालाबाजारी करने वालों के लिए उपलब्ध कराया। इस मामले में बीसीसीआई और ऑनलाइन पोर्टल बुकमाइ शो (BookMyShow) पर भी आरोप लगे हैं।
Edited by navin rangiyal