Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

SpiceJet की उड़ान में फिर खराबी, 24 दिन में 9वीं घटना

हमें फॉलो करें SpiceJet की उड़ान में फिर खराबी, 24 दिन में 9वीं घटना
, मंगलवार, 12 जुलाई 2022 (16:34 IST)
नई दिल्ली। स्पाइसजेट की दुबई-मदुरै उड़ान में सोमवार को बोइंग बी-737 विमान के अगले पहिए के ठीक से काम नहीं करने की वजह से देरी हुई। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सोमवार की घटना स्पाइसजेट में गत 24 दिनों में विमान में तकनीकी खामी आने की 9वीं घटना है।
 
डीजीसीए ने 6 जुलाई को 19 जून से तब तक विमान में तकनीकी खामी की घटित 8 घटनाओं पर 'कारण बताओ' नोटिस जारी किया था। उड्डयन नियामक ने कहा था कि सस्ती सेवा प्रदाता कंपनी सुरक्षित, प्रभावी और विश्वसनीय हवाई सेवा मुहैया कराने में 'असफल' रही है।
 
डीजीसीए अधिकारी ने रेखांकित किया कि सोमवार को बोइंग बी-737 मैक्स विमान, जिसका पंजीकरण संख्या वीटी-एसजेडके है, से मंगलुरु-दुबई उड़ान का परिचालन किया जा रहा था। उन्होंने बताया कि विमान के उतरने के बाद इंजीनियर ने निरीक्षण किया और पाया कि अगले पहिए सामान्य से अधिक दबे हुए हैं।
 
अधिकारियों ने रेखांकित किया कि इंजीनियर ने इसके बाद विमान के उड़ान भरने की अनुमति नहीं देने का फैसला किया। उन्होंने बताया कि विमानन कंपनी ने दूसरा विमान मुंबई से दुबई के लिए रवाना किया ताकि उससे दुबई-मदुरै की उड़ान का परिचालन किया जा सके।
 
इस मामले पर स्पाइजेट के प्रवक्ता ने कहा कि 11 जुलाई 2022 को स्पाइजेट की उड़ान संख्या एसजी-23, जिसका परिचालन दुबई से मदुरै के लिए होता है, में आखिरी समय में तकनीकी खामी की वजह से देरी हुई। यात्रियों को भारत लाने के लिए तत्काल वैकल्पिक विमान को भेजा गया। प्रवक्ता ने बताया कि  किसी भी विमानन कंपनी की उड़ानों में देरी हो सकती है। विमान में सुरक्षा खामी संबंधी कोई घटना नहीं हुई।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आठ साल का गुलशन अपने भाई को नहीं, प्रदेश की ‘अव्‍यवस्‍था’ का शव गोद में लिए बैठा है