Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

धमकी भरे e-mail के बाद spicejet की उड़ान हुई 5 घंटे लेट, महिला यात्री हिरासत में

हमें फॉलो करें धमकी भरे e-mail के बाद spicejet की उड़ान हुई 5 घंटे लेट, महिला यात्री हिरासत में

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, मंगलवार, 27 फ़रवरी 2024 (21:51 IST)
SpiceJet received threatening e-mail: दिल्ली हवाई अड्डे को यात्रियों के सामान में विस्फोटक छिपा कर रखने होने का एक धमकीभरा ई-मेल (e-mail) मिलने के बाद कोलकाता जाने वाली स्पाइसजेट (SpiceJet) की एक उड़ान मंगलवार को 5 घंटे से अधिक विलंब हो गई। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

 
महिला हिरासत में : सूत्रों ने बताया कि मामले में पूछताछ के लिए सुरक्षा एजेंसियों ने एक महिला को हिरासत में लिया है। उसके साथ एक नवजात शिशु भी था। उन्होंने बताया कि उड़ान एसजी-8263 सुबह 5 बजकर 40 मिनट के आसपास रवाना होने वाली थी, लेकिन सुरक्षा एजेंसियों द्वारा जांच पूरी करने और यात्रियों एवं चालक दल सदस्यों के 'चेक-इन' तथा 'कैबिन' में रखे सामान की दोबारा जांच करने के बाद इसे पूर्वाह्न 11.30 बजे के बाद ही प्रस्थान करने की अनुमति दी गई।

 
सुबह 5.20 मिनट ई-मेल मिला : एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे पर हवाई अड्डा ड्यूटी प्रबंधक को सुबह करीब 5 बजकर 20 मिनट पर यह ई-मेल प्राप्त हुआ कि उक्त उड़ान में 'सुरक्षा संबंधी समस्या है' और कोई व्यक्ति थैले एवं सामान में विस्फोटक ले जा रहा है। इसके बाद विभिन्न सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आ गईं।
 
अधिकारी ने कहा कि विमान को हवाई अड्डे पर एक अलग-थलग स्थान पर भेजा गया और सामान की पूरी जांच करने के बाद उक्त संदेश को अफवाह घोषित कर दिया गया तथा विमान को उड़ान भरने की अनुमति दे दी गई। बाद में एक महिला यात्री को टर्मिनल क्षेत्र में रोका गया और सुरक्षा एजेंसियों ने उसे (महिला को) पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया। महिला के साथ एक शिशु भी था। सूत्रों ने बताया कि संदेह है कि महिला से जुड़े किसी व्यक्ति ने ई-मेल भेजा था।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Kisan Andolan: अंबाला में कुछ इलाकों में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित