Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कब भारत आएगा श्रीदेवी का पार्थिव शरीर...

हमें फॉलो करें कब भारत आएगा श्रीदेवी का पार्थिव शरीर...
नई दिल्ली , मंगलवार, 27 फ़रवरी 2018 (07:30 IST)
नई दिल्ली। दुबई में श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को भारत लाने की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। हालांकि अभी यह कोई भी कहने को तैयार नहीं है कि उनके शव को कब तक मुंबई लाया जा सकेगा।

दुबई के सरकारी वकील ने श्रीदेवी की मौत के मामले में जांच शुरू कर दी है। दुबई पुलिस की रिपोर्ट और फॉरेन्सिक रिपोर्ट देखने और संतुष्ट होने पर सरकारी वकील श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को रिलीज कर देगी। इसके बाद शव को लेप लगाया जाएगा और फिर शव को उनके परिजनों को सौंप दिया जाएगा। हालांकि इस प्रकिया में कितना समय लगेगा यह कहा नहीं जा सकता। 

खलीज टाइम्स के अनुसार जरूरत पड़ने पर श्रीदेवी के शव का पोस्टमार्टम एक बार फिर कराया जा सकता है। अगर फिर पोस्टमार्टम होता है तो इस शव को भारत लाने में और देर हो सकती है।
 
इस बीच संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में भारत के राजदूत नवदीप सूरी ने कि दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को जल्द से जल्द भारत लाये जाने को लेकर भारतीय दूतावास यूएई के स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर इस दिशा में काम कर रहा है। दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी का पार्थिव शरीर भारत कब आयेगा इसको लेकर सूरी ने अभी तक कोई पुष्टि नहीं की है।
 
सोशल मीडिया पर जारी अपने बयान में सूरी ने कहा कि भारतीय अभिनेत्री श्रीदेवी के आकस्मिक निधन के बाद परिस्थिति को देखते हुये हम यूएई के स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर काम कर रहे हैं ताकि अभिनेत्री के पार्थिव शरीर को जल्द से जल्द भारत लाया जा सके।
 
सूरी ने कहा कि हम लगातार श्रीदेवी के परिवार तथा उनके अन्य शुभचिंतकों के संपर्क में बने हुए हैं। हम उनकी स्थिति को समझ सकते हैं। ऐसे मामलों में कानूनी एवं अन्य प्रक्रियाओं को पूरा करने में दो से तीन दिन का समय लगता है।
 
इससे पहले आज दिन में पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के हवाले से बताया था कि भारतीय अभिनेत्री श्रीदेवी की मौत होटल के कमरे के बाथरूम में अचेतावस्था में टब में डूबने से हुई है। पुलिस ने इस मामले को औपचारिक जांच के लिए दुबई के सरकारी वकील को सौंप दिया गया है।
 
दुबई पुलिस ने एक टवीट् कर कहा, 'पोस्टमार्टम रिपोर्ट के विश्लेषण के बाद यही निष्कर्ष निकाला गया है कि श्रीदेवी की मौत अचेत होकर बाथटब में गिरकर डूबने से हुई है और औपचारिक जांच के लिए इसे दुबई के सरकारी अभियोजन विभाग को सौंप दिया गया जो इस मामले में नियमित विधिक कार्रवाई करेगा।
 
उल्लेखनीय है कि मशहूर अभिनेत्री श्रीदेवी का 24 फरवरी की रात को दुबई में निधन हो गया था। वह वहां अपने परिवार के साथ अपने भतीजे की शादी में शामिल होने गई थीं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

वर्सोवा में श्रीदेवी के बंगले पर सजे सफेद फूल भी मुरझाए...