Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Nuh Violence : हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज बोले- तनाव के बारे में नहीं थी खुफिया जानकारी

Advertiesment
हमें फॉलो करें Nuh Violence : हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज बोले- तनाव के बारे में नहीं थी खुफिया जानकारी
चंडीगढ़ , शनिवार, 5 अगस्त 2023 (17:28 IST)
Case of violence in Haryana's Nuh : हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने कहा है कि नूंह जिले में धार्मिक शोभायात्रा के मद्देनजर तनाव पैदा होने की आशंका के बारे में उनके पास कोई खुफिया जानकारी नहीं थी। विज ने कहा, पता नहीं यह (खुफिया जानकारी) किसी के पास थी या नहीं। 31 जुलाई को इस शोभायात्रा पर हमला हुआ था।
 
विज ने नूंह में भड़की हिंसा से संबंधित सवाल के जवाब में शुक्रवार को कहा, मैंने अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस), गृह और डीजीपी से पूछा। उन्होंने भी यह कहा कि उन्हें कोई जानकारी नहीं थी। विज ने कहा, पता नहीं यह (खुफिया जानकारी) किसी के पास थी या नहीं, मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। कम से कम मुझे तो इसके बारे में पता नहीं था।
 
एक टीवी चैनल ने सीआईडी के एक निरीक्षक का ‘स्टिंग’ प्रसारित किया है, जिसमें कथित तौर पर दावा किया गया है कि अधिकारियों को मुस्लिम बहुल जिले नूंह में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की यात्रा के दौरान तनाव पैदा होने की आशंका के बारे में जानकारी थी।
 
इस ‘स्टिंग’ की ओर इशारा करते हुए विज ने कहा कि स्टिंग ऑपरेशन का एक वीडियो सामने आया है और इसकी जांच होनी चाहिए कि निरीक्षक ने वह खुफिया जानकारी किसके साथ साझा की थी। मंत्री ने पूछा, अगर उनके पास जानकारी थी तो उन्होंने यह किसके साथ साझा की।
 
विज ने कहा कि उन्होंने वीडियो को विश्लेषण के लिए गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव को भेजा है। राज्य का आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के अधीन आता है। नूंह में सोमवार को विश्व हिंदू परिषद की शोभायात्रा पर भीड़ के हमला करने के बाद भड़की सांप्रदायिक झड़प में दो होम गार्ड और एक इमाम समेत छह लोगों की मौत हो गई।
 
सांप्रदायिक झड़पों के संबंध में अब तक कुल 202 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 80 को एहतियातन हिरासत में लिया गया है तथा 102 प्राथमिकी दर्ज की गई हैं।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कुलगाम में मुठभेड़ जारी, 370 की बरसी पर बड़े हमले की थी साजिश