Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

क्या ब्रह्मपुत्र पर बांध बना रहा है चीन, क्या है भारत सरकार का रुख?

तिब्बत से निकलने वाली ब्रह्मपुत्र को चीन में यारलुंग त्सांगपो कहा जाता है

Advertiesment
हमें फॉलो करें क्या ब्रह्मपुत्र पर बांध बना रहा है चीन, क्या है भारत सरकार का रुख?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

नई दिल्ली , गुरुवार, 27 मार्च 2025 (19:01 IST)
Brahmaputra River issue : सरकार ने देश के हितों को सर्वोपरि बताते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि ब्रह्मपुत्र नदी से संबंधित सभी घटनाक्रमों पर वह सावधानीपूर्वक नज़र रख रही है, जिसमें चीन द्वारा जलविद्युत परियोजना बनाने की योजना भी शामिल है। राज्यसभा को एक प्रश्न के लिखित उत्तर में विदेश राज्यमंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने यह भी बताया कि भारत सरकार देश के हितों की रक्षा के लिए सीमा पार नदियों के मुद्दे पर चीन के साथ संपर्क में है। चीन द्वारा मेगा बांध परियोजना की हाल ही में घोषणा के बाद, सरकार ने 30 दिसंबर, 2024 को चीनी पक्ष के समक्ष अपनी चिंताएं व्यक्त कीं जिनमें पारदर्शिता और ‘डाउनस्ट्रीम’ देशों के साथ परामर्श की आवश्यकता भी शामिल है।
 
उन्होंने आगे कहा कि ब्रह्मपुत्र के निचले इलाकों में रहने वाले भारतीय नागरिकों के जीवन और आजीविका की रक्षा के लिए निवारक और सुधारात्मक उपाय किए जा रहे हैं। विदेश मंत्रालय से पूछा गया कि क्या यह सच है कि चीन ने यारलुंग त्सांगपो पर एक मेगा जलविद्युत परियोजना के निर्माण को मंजूरी दी है, जबकि भारत ने इसके निचले इलाकों में जल प्रवाह और पारिस्थितिकी पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में चिंता जताई है। चीन में ब्रह्मपुत्र नदी को यारलुंग त्सांगपो कहा जाता है।
सिंह ने कहा, भारत सरकार का ध्यान तिब्बत में यारलुंग त्सांगपो नदी के निचले हिस्से पर स्वीकृत एक मेगा बांध परियोजना की चीन की घोषणा पर है। उन्होंने कहा कि सरकार चीन द्वारा जल विद्युत परियोजनाओं को विकसित करने की योजनाओं सहित ब्रह्मपुत्र नदी से संबंधित सभी घटनाक्रमों पर सावधानीपूर्वक नज़र रखती है और अपने हितों की रक्षा के लिए आवश्यक उपाय करती है। इसमें निचले इलाकों में रहने वाले भारतीय नागरिकों के जीवन और आजीविका की रक्षा के लिए निवारक और सुधारात्मक उपाय शामिल हैं।
 
सिंह ने बताया कि सीमा पार नदियों से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चीन के साथ 2006 में स्थापित संस्थागत विशेषज्ञ स्तरीय व्यवस्था के दायरे में और राजनयिक माध्यम से चर्चा की जाती है। उन्होंने कहा, सीमा पार नदियों के पानी को लेकर सरकार ने लगातार चीनी अधिकारियों को अपने विचार और चिंताओं से अवगत कराया है और उनसे यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया है कि ऊपरी इलाकों में किसी भी गतिविधि से निचले इलाकों के राज्यों के हितों को नुकसान न पहुंचे।
उन्होंने कहा कि चीन द्वारा मेगा बांध परियोजना की हाल ही में घोषणा के बाद, सरकार ने 30 दिसंबर, 2024 को चीनी पक्ष के समक्ष अपनी चिंताएं व्यक्त कीं जिनमें पारदर्शिता और ‘डाउनस्ट्रीम’ देशों के साथ परामर्श की आवश्यकता भी शामिल है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मेरठ में सड़क पर नमाज पढ़ी तो खैर नहीं, ये दस्‍तावेज होंगे जब्‍त, दिल्‍ली में भी बीजेपी विधायक ने उठाई मांग