Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सुब्रमण्यम स्वामी बोले, इसरो को चला सकते हैं तो एअर इंडिया को क्यों नहीं

Advertiesment
हमें फॉलो करें Subramanian Swamy
मुंबई , शुक्रवार, 16 जून 2017 (07:52 IST)
मुंबई। भाजपा के राज्यसभा सदस्य सुब्रमण्यम स्वामी ने एअर इंडिया के प्रस्तावित विनिवेश के कदम पर सवाल खड़ा करते हुए इस बात पर हैरानी जताई कि एयरलाइन को बेचे जाने की आखिर आवश्यकता क्यों पड़ी जबकि इसकी सीटें भरी होती हैं।
 
स्वामी ने ट्वीट किया कि दिल्ली में मैंने आने और जाने दोनों ओर से एअर इंडिया से सफर किया है। सभी तीनों वर्गों में हर सीट भरी रहती है। तो आखिर इसे क्यों बेचा जाए? अगर हम इसरो को चला सकते हैं तो एअर इंडिया को क्यों नहीं? नीति आयोग ने प्रधानमंत्री कार्यालय को एयरलाइन के पूर्ण निजीकरण का सुझाव दिया है।
 
बहरहाल, एअर इंडिया के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि अपना कर्ज चुकाने के लिए विमानन कंपनी के पास पर्याप्त संपत्तियां है और सरकार को इसे बेचने या किसी निजी हाथों में सौंपने में जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

श्रीनगर में आतंकवादी हमले, दो पुलिसकर्मी शहीद