Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भारत पर शुल्क लगाने से छिड़ जाएगा व्यापार युद्ध, नवनिर्वाचित अमेरिकी सांसद ने क्‍यों बोला ऐसा

Advertiesment
हमें फॉलो करें भारत पर शुल्क लगाने से छिड़ जाएगा व्यापार युद्ध, नवनिर्वाचित अमेरिकी सांसद ने क्‍यों बोला ऐसा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

वॉशिंगटन , मंगलवार, 19 नवंबर 2024 (07:00 IST)
Indian export duty csae : अमेरिका के नवनिर्वाचित सांसद सुहास सुब्रमण्यम ने कहा है कि वे भारत पर शुल्क लगाने के विरोध में हैं, क्योंकि इससे दोनों देशों के बीच व्यापार युद्ध छिड़ जाएगा। सुब्रमण्यम ने यह टिप्पणी ऐसे समय में की है, जब अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन द्वारा भारतीय निर्यात पर उच्च शुल्क लगाए जाने की संभावना है।
 
उन्होंने कहा कि मैं भारत पर शुल्क लगाने का समर्थन नहीं करता। मुझे लगता है कि यह सचमुच बहुत बुरा होगा। इससे व्यापार युद्ध छिड़ जाएगा और मुझे नहीं लगता कि यह किसी भी देश के लिए अच्छा है। ट्रंप ने अमेरिका का राष्ट्रपति चुने जाने से पहले भारत की शुल्क संरचना पर निशाना साधा था और चीन एवं भारत जैसे देशों पर पारस्परिक कर लगाने की बात की थी।
ट्रंप के अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में कार्यभार संभालने के साथ ही भारतीय निर्यात पर अधिक शुल्क लगने की संभावना है। सुब्रमण्यम ने कहा कि ऐसे कई व्यवसाय हैं, जो भारत में वास्तव में बहुत अच्छा काम करते हैं और कई भारतीय कंपनियां अमेरिका में विस्तार कर रही हैं इसलिए हमारे देश आर्थिक रूप से जितना मिलकर काम करेंगे, हम उतने ही मजबूत होंगे।
उन्होंने कहा कि भारत सबसे बड़े लोकतंत्रों में से एक है और अमेरिका एवं भारत के संबंध दोनों देशों के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। सुब्रमण्यम (38) डॉ. अमी बेरा, प्रमिला जयपाल, राजा कृष्णमूर्ति, रो खन्ना और श्री थानेदार के बाद अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के लिए चुने गए 6ठे भारतीय-अमेरिकी हैं।(भाषा)
Edited by: Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दिल्ली के बाद गुरुग्राम और नोएडा में स्कूल बंद, लगेंगी ऑनलाइन कक्षाएं