Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सुकेश चंद्रशेखर ने फिर फोड़ा चिट्ठी बम, कहा-दबाव डाल रहे हैं केजरीवाल, क्या बोले भाजपा के शहजाद?

हमें फॉलो करें सुकेश चंद्रशेखर ने फिर फोड़ा चिट्ठी बम, कहा-दबाव डाल रहे हैं केजरीवाल, क्या बोले भाजपा के शहजाद?
, रविवार, 18 दिसंबर 2022 (11:19 IST)
200 करोड़ की ठगी के आरोप में जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने फिर चिट्ठी बम फोड़ा है। उसने दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी दबाव डालने का आरोप लगाया।
 
सुकेश ने दावा किया कि मेरी चिट्ठियों की वजह से ही आम आदमी पार्टी (AAP) को MCD चुनाव में सत्येंद्र जैन की विधानसभा में सभी सीटों पर हार का सामना करना पड़ा। सिसोदिया के विधानसभा क्षेत्र में भी पार्टी 4 में से 3 वार्डों में हार गई।
 
पत्र में सुकेश ने दावा किया कि उस पर अरविंद केजरीवाल की ओर से दबाव बनाया जा रहा है कि वह मीडिया के सामने यह कहे कि उसने पहले जो भी पत्र लिखे थे, बीजेपी के दबाव में आकर लिखे थे। उसने अपनी मर्जी से सारे पत्र लिखे थे, जिनमें बताई गईं सभी घटनाएं और दावे सत्य हैं।
 
भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने ट्वीट कर कहा, ‘महाठग केजरीवाल और वसूली कंपनी के बारे में सुकेश का एक और कबूलनामा! अब 7 करोड़ रुपए का आरोप! हाल ही में एक जांच पैनल ने पाया कि सभी आरोप गंभीर हैं और विस्तृत जांच की आवश्यकता है। क्या केजरीवाल अब भी कट्टर भ्रष्टाचारी का बचाव करेंगे? क्या वह लाइव डिटेक्टर टेस्ट करेंगे?

 
बताया जा रहा है कि सुकेश ने अपने वकील अनंत मलिक के माध्यम से 15 दिसंबर को यह पत्र मीडिया को लिखा था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

यूपी पुलिस बर्बरता की कहानी : बेरहमी से पीटा, करंट लगाया, छेदकर तोड़ दी अंगुलियां