Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सुकमा हमला: राजनाथ नहीं खेलेंगे होली

Advertiesment
हमें फॉलो करें सुकमा हमला: राजनाथ नहीं खेलेंगे होली
नई दिल्ली , रविवार, 12 मार्च 2017 (12:26 IST)
नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने छत्तीसगढ़ के सुकमा में शनिवार को नक्सलियों के हमले में सीआरपीएफ के 12 जवानों के शहीद होने के मद्देनजर होली नहीं खेलने का निर्णय लिया है। गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि गृहमंत्री 12 सीआरपीएफ के जवानों के मारे जाने से शोकाकुल हैं और होली नहीं खेलेंगे।
 
नक्सलियों ने शनिवार को छत्तीसगढ़ के सुकमा में सीआरपीएफ के गश्ती दल पर घात लगा कर जानलेवा हमला किया था जिसमें 12 जवान मारे गए थे और उसके बाद नक्सली उनके हथियार लेकर फरार हो गए थे।
 
घटना राजधानी से 450 किलोमीटर दूर भेज्जी पुलिस थाने के अंतर्गत कोट्टाचेरु गांव के निकट घने जंगल में सुबह 9.15 बजे की है, जब सीआरपीएफ की 219वीं बटालियन के 112 जवान सड़क खोलने के कार्य में लगे हुए थे।
 
गृहमंत्री शनिवार को रायपुर गए थे, जहां उन्होंने मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की थी। उन्होंने सीआरपीएफ के जवानों पर किए गए हमले को 'कायराना हरकत' करार देते हुए कहा था कि इनकी शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। गृहमंत्री ने कहा था यह निर्णय लिया गया है कि शहीद जवानों के परिजनों को दी जाने वाली कुल अनुग्रह राशि 1 करोड़ रुपए से कम नहीं होनी चाहिए। (भाषा)
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नीदरलैंड्स पुलिस ने तुर्की की मंत्री को रोका