नई दिल्ली। लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने गुरुवार को सुझाव दिया कि बिजली मंत्री पीयूष गोयल को 'प्रोफेसर' के रूप में संबोधित किया जाए। इस पर पूरा सदन ठहाकों से गूंज उठा।
लोकसभा अध्यक्ष की यह टिप्पणी प्रश्नकाल के दौरान सामने आई, जब पीयूष गोयल ने ग्रामीण विद्युतीकरण समेत बिजली मंत्रालय की विभिन्न पहलों के बारे में बिंदुवार तरीके से और पूरे विस्तार के साथ सदस्यों के प्रश्नों का जवाब दिया।
सुमित्रा महाजन ने कहा कि नाम बदलना पड़ेगा, अब 'प्रोफेसर' पीयूष गोयल बोलना पड़ेगा। अध्यक्ष की इस टिप्पणी के बाद सदन ठहाकों से गूंज उठा। (भाषा)