Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

गूगल के सुंदर पिचाई ने कहा, भारत की स्‍थि‍‍ति देखकर टूट गया हूं- ट्वीट कर ऐसे की मदद

हमें फॉलो करें गूगल के सुंदर पिचाई ने कहा, भारत की स्‍थि‍‍ति देखकर टूट गया हूं- ट्वीट कर ऐसे की मदद
, सोमवार, 26 अप्रैल 2021 (13:36 IST)
भारत में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है और नए मामलों के साथ-साथ हर दिन मौत के रिकॉर्ड आंकड़े सामने आ रहे हैं। इस बीच कई लोग अब मदद को आगे आने लगे हैं। मदद की इसी कतार में कई देशों ने भी भारत की तरफ मदद के हाथ बढ़ाया है। वहीं गूगल ने भी भारत को मदद देने का ऐलान किया है। गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी।

135 करोड़ रुपये फंड देने का फैसला
गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने ट्वीट कर कहा, 'भारत में बिगड़ते कोविड संकट से टूट-सा गया हूं। गूगल और गूगलर्स 135 करोड़ रुपये की फंडिग Give India और यूनिसेफ को मेडिकल सप्लाई के लिए, हाई रिस्क वाली कम्युनिटी का सपोर्ट करने वाले संगठनों और महत्वपूर्ण इंफोर्मेशन देने में मदद करने वालों को ग्रांट के तौर पर दे रहे हैं'

बता दें कि भारत में कोरोना वायरस लगातार कहर ढा रहा है। रोजाना कई लोगों की इससे मौतें हो रही हैं। वहीं अस्‍पतालों में न तो लोगों को पलंग मिल रहे हैं और न ही ऑक्‍सीजन ही मिल पा रही है। ऐसे में रेमड‍िसिविर समेत अन्‍य जरूरी दवाओं की कालाबाजारी भी हो रही है। ऐसे में आम लोगों पर दोहरी मार पड रही है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Corona काल में चुनावी रैलियों पर भड़का कोर्ट, EC अधिकारियों पर दर्ज होना चाहिए हत्या का मुकदमा