Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

नीलाम नहीं होगा सनी देओल का बंगला, बैंक ने नोटिस वापस लिया, जयराम रमेश ने कसा तंज

हमें फॉलो करें नीलाम नहीं होगा सनी देओल का बंगला, बैंक ने नोटिस वापस लिया, जयराम रमेश ने कसा तंज
, सोमवार, 21 अगस्त 2023 (10:11 IST)
Sunny Deol Juhu Bungalow: बैंक ऑफ बड़ौदा सनी देओल का बंगला नहीं नीलाम करेगा। बैंक ने नोटिस को वापस ले लिया है। बैंक की तरफ से आज अपने एक बयान में कहा गया कि अभिनेता और भाजपा सांसद सनी देओल के मुंबई के जुहू के बंगले की नीलामी नोटिस को वापस ले लिया जा रहा है। नोटिस वापस लिए जाने की खबर के बाद कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने तंज कसा है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ट्वीट करते हुए कहा कि कल देश को पता चला कि उनका घर नीलाम होने वाला है और 24 घंटे के भीतर नीलामी का नोटिस भी वापस ले लिया।

उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, 'कल दोपहर को देश को पता चला कि बैंक ऑफ बड़ौदा ने बीजेपी सांसद सनी देओल के जुहू स्थित आवास को ई-नीलामी के लिए रखा है, क्योंकि उन्होंने बैंक का 56 करोड़ रुपए नहीं चुकाया है। आज सुबह 24 घंटे से भी कम समय में देश को पता चला कि बैंक ऑफ बड़ौदा ने 'तकनीकी कारणों' से नीलामी नोटिस वापस ले लिया है। आश्चर्य है कि इन 'तकनीकी कारणों' का कारण कौन है?
बता दें कि रविवार को बैंक ने अखबार में अजय सिंह देओल उर्फ सनी देओल के नाम से कर्ज नहीं चुकाने के कारण बंगला नीलाम करने का नोटिस जारी किया था। बैंक ने कहा था कि 25 सितंबर को इसकी नीलामी की जाएगी। सनी देओल पर बैंक का करीब 56 करोड़ रुपए का बकाया है। गुरदासपुर से सांसद सनी देओल दिसंबर से बैंक ऑफ बड़ौदा से ​​55.99 करोड़ रुपए अभी तक नहीं चुका पाए हैं। बैंक की वसूली करने के लिए नीलामी का नोटिस जारी किया था। इस नीलामी का बेस प्राइस 51.43 करोड़ रुपए रखा गया था।

रविवार को बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से सनी देओल के विला की नीलामी का नोटिस निकाला था। दावा किया गया कि सनी ने बैंक से एक बड़े अमाउंट का लोन लिया था। इस लोन को लेने के लिए उन्होंने मुंबई के जुहू स्थित सनी विला को गिरवी रखा था जिसके बदले करीब 56 करोड़ रुपए चुकाने थे। अब नोटिस वापस लिए जाने पर राजनीति शुरू हो गई है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने इस पर तंज कसते हुए ट्वीट किया है।
Edited by navin rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ISRO का चंद्रयान-3 23 अगस्त को शाम 6 बजे करेगा लैंडिंग, होगा सीधा प्रसारण