Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अगले तीन-चार दिन में फिर चक्रवाती तूफान की आशंका, खतरा टला नहीं

हमें फॉलो करें अगले तीन-चार दिन में फिर चक्रवाती तूफान की आशंका, खतरा टला नहीं
नई दिल्ली , शुक्रवार, 4 मई 2018 (09:55 IST)
नई दिल्ली। उत्तर भारत में बुधवार रात को आई तेज आंधी और तूफान के कहर में बड़ी संख्या में जान माल का नुकसान हुआ है। उत्तर प्रदेश और राजस्थान समेत कई राज्यों में इसने जमकर तबाही मचाई। हादसे में 132 लोगों की मौत हो गई।
 
खतरा टला नहीं : मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश में तीन चार दिनों तक चक्रवाती तूफान की आशंका है। राजस्थान में भी धूल भरी आंधी के साथ बारिश होगी। 
 
उड़ीसा, झारखंड, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के विभिन्न क्षेत्रों में आगामी 24 घंटों के दौरान गरज के साथ छींटे पड़ने के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार तथा उत्तरप्रदेश में भी गरज के साछ छींटे पड़ने की संभावना है। 
 
हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पंजाब, पूर्वी राजस्थान, मध्यप्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, उत्तर तटीय आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, आंतरिक तमिलनाडु, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, केरल और लक्ष्द्वीप में तेज हवाएं चलने और गरज के साथ छींटे पड़ने के आसार हैं।
 
क्यों बना हुआ है तूफान का खतरा : पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवाती तूफानी के कारण देश के उत्तर पश्चिमी राज्यों में धूल भरी हवाओं और भारी बारिश ने कहर बरपाया है। उत्तरी पाकिस्तान और राजस्थान तापमान बढ़ जाने से गरम हवाएं ऊपर की और बह रही है। इससे वहां कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है।  

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अमेरिका के हवाई में भूकंप के झटके, सुनामी का खतरा नहीं