Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सुप्रीम कोर्ट में एक साथ 9 नए जजों ने ली शपथ, पहली बार टीवी पर प्रसारण

हमें फॉलो करें सुप्रीम कोर्ट में एक साथ 9 नए जजों ने ली शपथ, पहली बार टीवी पर प्रसारण
, मंगलवार, 31 अगस्त 2021 (10:51 IST)
नई दिल्ली। भारत के प्रधान न्यायाधीश एन वी रमन ने 9 नए न्यायाधीशों को शपथ दिलाई। उच्चतम न्यायालय में न्यायाधीशों की कुल संख्या बढ़कर 33 हुई। पहली बार टीवी पर कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। यह पहला मौका है जब एक साथ 9 जज शपथ ली है।
 
आज शपथ लेने वालों में 3 महिला जज भी शामिल है। नए जजों के शपथ लेने के साथ सुप्रीम कोर्ट में सीजेआई समेत जजों की संख्या बढ़कर 33 हो गई।
 
आमतौर पर सुप्रीम कोर्ट में नए जजों का शपथ ग्रहण समारोह चीफ जस्टिस के कोर्ट रूम में होता है। इस बार कार्यक्रम सुप्रीम कोर्ट के नए भवन में बने सभागार में हुआ।
 
इन जजों ने ली शपथ : जस्टिस ए एस ओका, जस्टिस विक्रम नाथ, जस्टिस जे के माहेश्वरी, जस्टिस हिमा कोहली, जस्टिस बी वी नागरत्ना, जस्टिस सी टी रविंद्रकुमार, जस्टिस एम एम सुंदरेश, जस्टिस बेला त्रिवेदी और पी एस नरसिम्हा को शपथ दिलाई गई।
 
शपथ लेने वालों में तीन महिला जस्टिस में जस्टिस बीवी नागरत्ना भी हैं। वे वरिष्‍ठता के हिसाब से सितंबर 2027 में भारत की पहली महिला चीफ जस्टिस बन सकती है। बतौर चीफ जस्टिस उनका कार्यकाल 36 दिन का रहेगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

CoronaVirus India Update : 5 दिन बाद कोरोना केसेस में भारी कमी, 24 घंटे में मिले 30,941 नए कोरोना मरीज