Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

नूपुर शर्मा को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, कहा-आपकी वजह से देश का माहौल बिगड़ा

हमें फॉलो करें नूपुर शर्मा को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, कहा-आपकी वजह से देश का माहौल बिगड़ा
, शुक्रवार, 1 जुलाई 2022 (11:33 IST)
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने भाजपा से निलंबित नेता नुपुर शर्मा की पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ व्यथित करने वाली टिप्पणी को लेकर उन्हें शुक्रवार को फटकार लगाते हुए कहा कि इस बयान के कारण देश में दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएं हुईं।

अदालत ने कहा कि आपने गैर जिम्मेदाराना बयान दिया। आपकी वजह से देश का माहौल बिगड़ा और दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएं हुईं। हमने टीवी डिबेट को देखा है। उन्‍होंने भड़काने की कोशिश की, लेकिन उसके बाद नूपुर ने जो कुछ कहा, वो शर्मनाक है। उन्हें टीवी पर पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए।
 
शीर्ष अदालत ने कहा ‍कि सत्ता की ताकत दिमाग पर हावी ना हो। आपने माफी मांगने में देर की। आप खुद को वकील कहती हैं फिर ऐसी गलती क्यों की। अदालत ने कहा कि नुपुर शर्मा ने पैगंबर के खिलाफ टिप्पणी या तो सस्ता प्रचार पाने के लिए या किसी राजनीतिक एजेंडे के तहत या किसी घृणित गतिविधि के तहत की।
 
अदालत ने दिल्ली पुलिस से भी सवाल किया कि आपने इस मामले में क्या कार्रवाई की। लगता है पुलिस ने आपके लिए रेड कारपेट बिछाया हुआ है।

उच्चतम न्यायालय ने पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ टिप्पणी के लिए विभिन्न राज्यों में दर्ज प्राथमिकियों को एकसाथ जोड़ने की नुपुर शर्मा की याचिका पर विचार करने से इनकार किया, उन्हें याचिका वापस लेने की अनुमति दी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बड़ी खबर, एक दिन के लिए टला महाराष्‍ट्र विधानसभा का सत्र, 4 जुलाई को शिंदे साबित करेंगे बहुमत