नई दिल्ली। गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल की दूसरी कक्षा के छात्र प्रद्युम्न की हत्या के मामले में उच्चतम न्यायालय में सोमवार को सुनवाई होगी।
स्कूल प्रबंधन की तरफ से बुधवार को पेश हुए जाने-माने वकील केटीएस तुलसी ने मामले की सुनवाई हरियाणा की अदालत के बजाय नई दिल्ली के साकेत कोर्ट स्थानांतरित किए जाने की मांग की।
प्रद्युम्न की हत्या शुक्रवार को स्कूल के शौचालय में हो गई थी, जिसका आरोपी बस कंडक्टर अशोक कुमार है। सात वर्ष का प्रद्युम्न स्कूल में दूसरी कक्षा का छात्र था। कंडक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है।
इस बीच कंडक्टर के डीएनए का नमूना जांच के लिए करनाल की प्रयोगशाला में भेजा गया है। सोहना के वकीलों ने आरोपी का केस लड़ने से मना कर दिया था। पुलिस ने इस मामले में रेयान इंटरनेशनल स्कूल के क्षेत्रीय प्रमुख फ्रांसिको थॉमस और एचआर प्रमुख जेयूस थॉमस को गिरफ्तार किया था। वह दो दिन की पुलिस रिमांड पर थे। क्षेत्रीय प्रबंधक ने भी मामला हरियाणा से स्थानांतरित करने का आग्रह किया है। (वार्ता)