Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बजट को लेकर तत्काल सुनवाई से उच्चतम न्यायालय का इंकार

Advertiesment
हमें फॉलो करें बजट को लेकर तत्काल सुनवाई से उच्चतम न्यायालय का इंकार
नई दिल्ली , शुक्रवार, 6 जनवरी 2017 (14:10 IST)
नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव के कारण केंद्रीय बजट की प्रस्तुति को स्थगित किए जाने की मांग को लेकर दायर याचिका की त्वरित सुनवाई से शुक्रवार को इंकार कर दिया।
 
प्रधान न्यायाधीश जीएस खेहड़ ने कहा कि इसमें किसी तात्कालिकता की आवश्यकता नहीं है। हम याचिका पेश होने पर व्यवस्था देंगे। इस मुद्दे पर जनहित याचिका दायर करने वाले अधिवक्ता एमएल शर्मा ने इसका उल्लेख किया और तत्काल सुनवाई की मांग की।
 
जनहित याचिका में चुनाव आदर्श आचार संहिता के कथित उल्लंघन को लेकर भाजपा को उसके चुनाव चिन्ह कमल से वंचित करने की मांग भी की गई है। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

तुर्की सेना ने सीरिया में 32 आईएस आतंकियों को मार गिराया