Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

शिवराज के बाद सुप्रिया सुले भी एयर इंडिया से नाराज, जानिए क्या है वजह?

Advertiesment
हमें फॉलो करें supriya sule

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शनिवार, 22 मार्च 2025 (15:28 IST)
supriya sule air india : केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) की नेता एवं सांसद सुप्रिया सुले भी एयर इंडिया से खासी नाराज हैं। उन्होंने सरकारी विमानन कंपनी पर कुप्रबंधन का आरोप लगाते हुए कहा कि उड़ानों में देरी एक चलन बन गया है जिससे प्रीमियम किराया चुकाने के बावजूद यात्री प्रभावित हो रहे हैं। 
 
दरअसल राकांपा सांसद सुले ने एयर इंडिया की एक उड़ान में बुकिंग कराई थी जिसके संचालन में एक घंटे 19 मिनट की देरी हुई जिसके बाद सांसद ने यह तीखी टिप्पणी की।
 
उन्होंने कहा कि ‘प्रीमियम’ किराया चुकाने के बावजूद उड़ानें देरी से संचालित हो रही हैं। उन्होंने नागर विमानन मंत्री राममोहन नायडू से मांग की कि लगातार देरी के लिए विमानन कंपनी को जवाबदेह ठहराया जाए।
 
बारामती से सांसद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, 'उड़ानों में निरंतर देरी हो रही है - यह अस्वीकार्य है। हम प्रीमियम किराया चुकाते हैं, फिर भी उड़ानें कभी समय पर संचालित नहीं होती हैं। पेशेवर, बच्चे और वरिष्ठ नागरिक - सभी लगातार जारी इस कुप्रबंधन से प्रभावित हैं।
 
सुले ने कहा कि वह एयर इंडिया की उड़ान संख्या एआई0508 से यात्रा कर रही थीं, जिसके संचालन में एक घंटे 19 मिनट की देरी हुई। उन्होंने कहा कि लगातार जारी यह चलन यात्रियों को प्रभावित कर रहा है।
 
सुले ने मांग की कि बार-बार देरी के लिए एयर इंडिया जैसी विमानन कंपनियों को जवाबदेह बनाने और यात्रियों के लिए बेहतर सेवा मानक सुनिश्चित करने के लिए सख्त नियम लागू किए जाएं।
 
सुले ने संवाददाताओं से कहा कि ‘फ्लाइट ट्रैकर’ (विमान के समय की जानकारी देने वाली प्रणाली) खराब थे, जिससे भ्रामक जानकारी मिल रही थी। उन्होंने कहा कि मैं उड़ान में दिल्ली हवाई अड्डे पर फंसी हुई थी, लेकिन ट्रैकर में दिखाई दे रहा था कि विमान उड़ान भर चुका है। मैं ‘ट्रैकर’ के मुद्दे को नागर विमानन मंत्री के समक्ष उठाऊंगी। सुले के आरोपों पर एअर इंडिया को भेजे गए सवाल का जवाब अभी नहीं मिला है।
 
गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी उन्हें टूटी हुई सीट आवंटित करने के लिए टाटा समूह के स्वामित्व वाली एअर इंडिया की पिछले महीने आलोचना की थी।
edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कांग्रेस नेता ने फिर की औरंगजेब से महाराष्‍ट्र सीएम की तुलना