Shree Sundarkand

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

वीरता पदक से नवाजे गए लक्ष्‍यभेदी हमले के नायक

Advertiesment
हमें फॉलो करें Surgical strike
, बुधवार, 25 जनवरी 2017 (23:00 IST)
नई दिल्ली। नियंत्रण रेखा के पार जाकर सर्जिकल स्ट्राइक करने वाली सेना की विशेष इकाई 4 और 9 पैरा के 19 सैनिकों को कीर्ति चक्र सहित वीरता पदकों से नवाजा गया है जबकि उनके कमांडिंग अधिकारियों को युद्ध सेवा पदक से सम्मानित किया गया है। नियंत्रण रेखा के पार आतंकवादियों के लांच पैड पर हमला करने वाली टीम का नेतृत्व करने वाले चार पैरा के मेजर रोहित सूरी को गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर कीर्ति चक्र से सम्मानित किया गया है जो शांति काल के दौरान दूसरा सबसे बड़ा वीरता पदक है।
गोरखा राइफल्स के हवलदार प्रेम बहादुर रेशमी मागर को मरणोपरांत कीर्ति चक्र प्रदान किया गया है। 9 पैरा के कमांडिंग अधिकारी कर्नल कपिल यादव और चौथे पैरा के कमांडिंग अधिकारी कर्नल हरप्रीत संधू को युद्ध सेवा पदक प्रदान किया गया है। यह पदक युद्ध के दौरान विशिष्ट सेवा पदक के तुल्य है जो शांति काल के दौरान विशिष्ट सेवा के लिए प्रदान किया जाता है।
 
दोनों पैरा इकाइयों के पांच सैनिकों को शौर्य चक्र प्रदान किया गया जबकि 13 को सेना पदक मिला। जम्मू-कश्मीर के उरी में सेना के शिविर पर आतंकवादी हमले में 19 जवानों के शहीद होने के बाद सेना ने पिछले वर्ष सितंबर में नियंत्रण रेखा के पार आतंकवादियों के लांच पैड पर सर्जिकल स्ट्राइक किए थे। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

टीम को समर्पित है पद्मश्री पुरस्कार : पीआर श्रीजेश