नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को मंत्रिमंडल की बैठक में मंत्रियों को सर्जिकल हमले पर चुप रहने की हिदायत दी।
सूत्रों ने बताया कि बैठक में नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा के साथ-साथ आंतरिक इलाकों में हालात पर चर्चा हुई। सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में सेना की ओर से सर्जिकल स्ट्राइक के दिए गए सबूतों को सार्वजनिक करने पर भी चर्चा हुई।
मोदी ने नियंत्रण रेखा के पार आतंकवादी ठिकानों पर सर्जिकल हमलों से जुड़े तमाम पहलुओं पर चर्चा करने के लिए सुरक्षा मामलों पर कैबिनेट समिति की बैठक बुलाई। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा गृहमंत्री, वित्तमंत्री, रक्षा मंत्री और विदेश मंत्री ने हिस्सा लिया। (एजेंसियां)