मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में शुक्रवार सुबह NCB ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा को हिरासत में ले लिया।
NCB ने आज सुबह सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा के घर छापा मारा था। दोनों के घरों की तलाशी ली गई और इसके बाद मिराडां को एनसीबी की टीम अपने साथ ले गई।
शोविक और सैमुअल मिरांडा की चैट से खुलासा : 17 मार्च 2020 को शोविक और सैमुअल मिरांडा के बीच चैटिंग हुई थी। उसमें शोविक ने सैमुअल मिरांडा को जैद विलात्रा का नंबर दिया और सैमुअल से जैद को 10 लाख रुपए 5 ग्राम ड्रग्स खरीदने के लिए देने को कहा था। इसके बाद सैमुअल मिरांडा ने जैद से संपर्क किया था। NCB इस चैट के आधार पर जांच कर रही है।
उल्लेखनीय है कि फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। इस मामले में सीबीआई, एनसीबी और ईडी जांच कर रहे हैं।