Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सुशांत सिंह राजपूत के शव की तस्वीरें वायरल होने पर महाराष्ट्र पुलिस ने जारी की चेतावनी

हमें फॉलो करें सुशांत सिंह राजपूत के शव की तस्वीरें वायरल होने पर महाराष्ट्र पुलिस ने जारी की चेतावनी
, सोमवार, 15 जून 2020 (12:04 IST)
मुंबई। महाराष्ट्र पुलिस के साइबर विभाग ने लोगों से अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के शव की तस्वीरें ऑनलाइन शेयर नकरने की अपील की है। अभिनेता ने मुंबई के बांद्रा स्थित अपने घर में कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।

साइबर विभाग ने इसे ‘निराशजनक कार्रवाई’ करार देते हुए कहा कि ऐसी तस्वीरें शेयर किए जाने पर कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है। सुशांत सिंह (34) के निधन की खबर आते ही उनके शव की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी, जिसे साइबर विभाग ने गलत ठहराया।

विभाग ने रविवार रात ट्वीट किया कि महाराष्ट्र साइबर विभाग ने सोशल मीडिया पर एक निराशाजनक कार्रवाई देखी जिसमें मृतक सुशांत सिंह राजपूत की तस्वीरें शेयर की जा रही थीं, जो कि बेहद गलत है। उसने कहा कि ऐसी तस्वीरें शेयर करना कानूनी दिशा-निर्देशों और अदालत के आदेश के खिलाफ है और ऐसा करने पर कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है।

साइबर विभाग ने लोगों से ऐसी तस्वीरें शेयर न करने की अपील करते हुए कहा कि जो तस्वीरें शेयर की जा चुकी हैं उन्हें हटाया जाए।

उसने कहा कि इस डिजिटल युग में हम जो भी पढ़ते हैं या देखते हैं उसकी पुष्टि किए जाने की जरूरत है और हम सभी को उसे आगे साझा करने से पहले सतर्क रहना चाहिए।

पुलिस का कहना है कि अभिनेता के घर से कोई पत्र नहीं मिला है। पुलिस से जुड़े सूत्रों ने बताया कि प्राथमिक जांच में कुछ संदिग्ध निकलकर नहीं आया है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कोरोनावायरस संक्रमण के मामले में दुनिया में चौथे स्थान पर पहुंचा भारत, 24 घंटे में 325 लोगों की मौत