Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

CM नीतीश कुमार ने की सुशांत के पिता से बात, बिहार सरकार करेगी CBI जांच की सिफारिश

Advertiesment
हमें फॉलो करें CM नीतीश कुमार ने की सुशांत के पिता से बात, बिहार सरकार करेगी CBI जांच की सिफारिश
, मंगलवार, 4 अगस्त 2020 (11:43 IST)
पटना। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में बिहार सरकार सीबीआई (CBI) जांच की सिफारिश करेगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सुशांत सिंह के परिजनों से बात की। खबरों के अनुसार सुशांत के पिता केके सिंह ने मुख्यमंत्री से मामले की सीबीआई जांच की मांग की है।

नीतीश कुमार ने कहा कि सीबीआई पूरे मामले की बेहतर तरीके से जांच कर सकती है। नीतीश कुमार ने कहा कि मुंबई पुलिस क्या कर रही है, ये सब देख रहे हैं।

इससे पहले महाराष्ट्र सरकार सुशांत सिंह के मामले की सीबीआई कराने से इंकार कर चुकी है। मीडिया खबरों के अनुसार मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के अफसर को क्वारंटीन करने पर भी सवाल उठाए हैं।
webdunia

इससे पहले बिहार पुलिस के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने भी मुंबई पुलिस पर सबूतों की अनदेखी के आरोप लगाए थे। पांडे ने एसपी विनय तिवारी को क्वारंटीन करने पर सवाल उठाते हुए कहा कि रोज़ हज़ारों आदमी मुंबई एयरपोर्ट लैंड कर रहे हैं कितनों को आप क्वारंटीन कर रहे हैं?

उन्होंने कहा कि हम सुशांत को न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम किसी निर्दोष को फंसाने के पक्ष में नहीं हैं। इधर बॉम्बे हाईकोर्ट में भी सुशांत मामले की सीबीआई जांच की याचिका पर सुनवाई होनी है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

देश में सामने आए 52 हजार से ज्यादा कोरोना मामले, 18 लाख से ज्यादा संक्रमित