Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

'मिट्टी घोटाले' वाले बयान पर कायम हूं : सुशील मोदी

हमें फॉलो करें 'मिट्टी घोटाले' वाले बयान पर कायम हूं : सुशील मोदी
, बुधवार, 5 अप्रैल 2017 (13:09 IST)
नई दिल्ली। राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के पुत्र पर मिट्टी घोटाले का आरोप लगाने वाले भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बुधवार को कहा कि वे मानहानि के मुकदमे की धमकी से डरने वाले नहीं हैं और अपने बयान पर कायम हैं।
 
सुशील मोदी ने कहा कि लालूजी ने आपने मॉल की मिट्टी को बिना टेंडर के अपने बेटे के विभाग को 90 लाख रुपए में बेच दिया, जो राज्य सरकार में मंत्री हैं। यह कहावत तो 'आम के आम, गुठली के दाम' को चरितार्थ करती है।
 
उन्होंने कहा कि जब लालूजी मिट्टी घोटाले की जांच के लिए तैयार हैं, तब फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार देर क्यों कर रहे हैं? उन्होंने कहा कि मैं मानहानि के मुकदमे की धमकी से डरने वाला नहीं हूं। आधा दर्जन मुकदमा लड़ रहा हूं। मैं अपने बयान पर कायम हूं।
 
भाजपा नेता ने दावा किया कि डिलाइट मार्केटिंग कंपनी प्राइवेट लिमिटेड में तेज प्रताप यादव, तेजस्वी यादव और चंदा यादव को 20 जून 2014 को निदेशक बनाया गया। इस कंपनी को 2 एकड़ जमीन हस्तांतरित की गई। इसी जमीन पर बिहार में एक बड़ा शॉपिंग मॉल बन रहा है, जिसका निर्माण राजद से सुरसंड के विधायक सैयद अबू दौजान की कंपनी कर रही है।
 
उन्होंने आरोप लगाया कि इस निर्माणधीन शॉपिंग मॉल का संबंध लालू प्रसाद के परिवार से है और उसके दो अंडरग्राउंड फ्लोर की मिट्टी संजय गांधी जैविक उद्यान को 90 लाख रुपए में बेची गई। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

योगी आदित्यनाथ से मिले शिवपाल, लगने लगी सियासी अटकलें