Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

निधन से 1 घंटे पहले सुषमा स्वराज ने हरीश साल्वे से कहा था- कुलभूषण जाधव केस की फीस 1 रुपए लेने के लिए आना

Advertiesment
हमें फॉलो करें निधन से 1 घंटे पहले सुषमा स्वराज ने हरीश साल्वे से कहा था- कुलभूषण जाधव केस की फीस 1 रुपए लेने के लिए आना
, बुधवार, 7 अगस्त 2019 (09:28 IST)
पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के असामयिक निधन से देशभर में शोक की लहर है। सुषमा स्वराज ने मंगलवार रात एम्स में अंतिम सांस ली। कई राजनीतिक हस्तियां उनके साथ बिताए पलों को याद कर रही हैं। कुलभूषण जाधव के साथ पाकिस्तान के मामले में अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में देश का प्रतिनिधित्व करने वाले भारत के जाने-माने वकील ने कहा कि सुषमा स्वराज ने उनसे कहा था कि वे अपनी केस की फीस, जो 1 रुपए थी, उसे लेने के लिए आएं।

साल्वे ने टीवी समाचार चैनल टाइम्स नाउ को बताया कि स्वराज के निधन के करीब 1 घंटे पहले उनकी बात हुई थी। साल्वे ने कहा कि मैंने रात 8:50 पर उनसे बात की। यह एक बहुत ही भावुक बातचीत थी। सुषमा स्वराज ने मुझसे कहा कि मुझे उनके घर आना होगा और मिलना होगा। उन्होंने कहा कि जो केस आपने जीता उसके लिए मैं 1 रुपए आपको देना चाहती हूं। मैंने कहा कि बेशक मैं वो कीमती फीस लेना चाहूंगा।
webdunia

उन्होंने मुझसे कहा कि कल 6 बजे आना। कुलभूषण जाधव मामले में भारत का पक्ष रखने वाले वकील हरीश साल्वे की पैरवी की बदौलत आईसीजे ने फैसले में फांसी की सजा की तामील पर रोक लगाई और भारतीय नागरिक के लिए न्याय सुनिश्चित कराया। सुषमा स्वराज ने अंतरराष्ट्रीय न्यायालय के फैसले को भारत के लिए एक महान जीत बताया था।

पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने 15 मई, 2017 को ट्वीट करके बताया था कि इस केस के लिए हरीश साल्वे केवल 1 रुपया फीस के रूप में ले रहे हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

संयुक्त राष्ट्र महासभा अध्यक्ष ने सुषमा स्वराज के निधन पर जताया शोक