Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Wednesday, 9 April 2025
webdunia

सपा से नाराज स्वामी प्रसाद मौर्य ने बनाई नई पार्टी, पार्टी का ये नाम रखा

Advertiesment
हमें फॉलो करें Swami Prasad Maurya

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, सोमवार, 19 फ़रवरी 2024 (12:15 IST)
Swami Prasad Maurya formed a new party : उत्‍तर प्रदेश की राजनीति से एक बडी खबर आ रही है। सपा से नाराज होने के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। अब मौर्य ने अपनी नई पार्टी बनाने का ऐलान कर दिया है।
बता दें कि पिछले दिनों उन्होंने समाजवादी पार्टी से नाराज होकर अपने पद से इस्तीफा दे दिया था, इसके बाद ही उनके अगले कदम को लेकर तरह तरह के कयास लगाए जा रहे थे। जानकारी के मुताबिक स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपनी पार्टी का नाम राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी रखा है। स्वामी प्रसाद मौर्य 22 फरवरी को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में एक रैली बुलाई है, जिसमें वह इसका आधिकारिक ऐलान करेंगे।

क्यों दिया था इस्तीफा : समाजवादी पार्टी के अपने पद से इस्तीफा देते वक्त स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा था कि सपा में शामिल होने के बाद जनाधार बढ़ाने का काम किया। आदिवासियों, दलितों और पिछड़ों को सावधान कर वापस लाने कि कोशिश की, लेकिन कुछ छोटे और बड़े नेताओं द्वारा मौर्य का निजी बयान है कहकर इस धार को कुंठित करने का प्रयास किया गया।
Edited by Navin Rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Kisan Andolan : सरकार ने किसानों के साथ की वार्ता, 5 वर्षीय समझौते का रखा यह प्रस्ताव