Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ताजमहल जाने वालों को मिलेगी यह सुविधा!

Advertiesment
हमें फॉलो करें Tajmahal
लखनऊ , बुधवार, 19 नवंबर 2014 (11:26 IST)
लखनऊ। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ताजमहल में प्रवेश के लिए ई-टिकटिंग तथा अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं की मांग करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखा है।
 
शासकीय प्रवक्ता ने मंगलवार को यहां बताया कि मुख्यमंत्री ने अपने पत्र में कहा है कि ताजमहल में प्रवेश के लिए ई-टिकटिंग की व्यवस्था न हो पाने से देशी-विदेशी पर्यटकों को घंटों कतारों में लगना पड़ता है।
 
केंद्रीय पर्यटन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ने इसी वित्तीय वर्ष में ई-टिकटिंग की व्यवस्था करने की घोषणा भी की थी लेकिन अभी तक कोई सकारात्मक पहल नहीं हुई।
 
मुख्यमंत्री ने पत्र में यह भी कहा है कि जिस प्रकार से एयरलाइंस में बार-कोड सहित ई-टिकट व ई-बोर्डिंग पास आदि की व्यवस्था है, उसी प्रकार की व्यवस्था ताजमहल में प्रवेश के लिए भी जल्द से जल्द लागू की जाए। 
 
पत्र में यह भी कहा है कि इसके अलावा ताहमहल में प्रवेश के लिए कतारों की संख्या बढ़ाने तथा एक्स-रे, डीएफएमडी एवं जामातलाशी आदि के लिए आधुनिक मशीनों की व्यवस्था भी कराई जाए। इससे देशी-विदेशी पर्यटकों को आधुनिक सुविधाएं मिल सकेंगी।
 
अखिलेश ने पत्र में यह भी कहा कि राज्य सरकार का निरंतर यह प्रयास रहा है कि आगरा आने वाले देशी एवं विदेशी पर्यटकों के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं जिससे आगरा में पर्यटन को बढ़ावा मिल सके।
 
उन्होंने पत्र में कहा कि ताजमहल के आस-पास के क्षेत्रों में विश्वस्तरीय सुविधाएं सृजित करने के लिए राज्य सरकार द्वारा 16,792 करोड़ रुपए की महत्वाकांक्षी योजना क्रियान्वित की जा रही है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi