Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Tamilnadu Violence : स्टालिन ने की नीतीश से बात, बोले- बिहार के श्रमिक हमारे अपने हैं, अफवाह के खिलाफ होगी कार्रवाई

हमें फॉलो करें MK Stalin
, शनिवार, 4 मार्च 2023 (18:10 IST)
चेन्नई। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने बिहार के अपने समकक्ष नीतीश कुमार को शनिवार को आश्वस्त किया कि सभी प्रवासी श्रमिक राज्य में सुरक्षित हैं। स्टालिन ने कहा कि अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ तेजी से कार्रवाई की जाएगी। स्टालिन ने कुमार को बताया, सभी श्रमिक हमारे श्रमिक हैं जो तमिलनाडु के विकास में मदद करते हैं और मैंने उन्हें आश्वासन दिया है कि श्रमिकों को कोई नुकसान नहीं पहुंचने दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री स्टालिन ने कहा कि उन्होंने नीतीश कुमार से फोन पर बात की और उन्हें आश्वासन दिया कि श्रमिकों को कोई नुकसान नहीं होने दिया जाएगा। स्टालिन ने कुमार को बताया, सभी श्रमिक हमारे श्रमिक हैं जो तमिलनाडु के विकास में मदद करते हैं और मैंने उन्हें आश्वासन दिया है कि श्रमिकों को कोई नुकसान नहीं पहुंचने दिया जाएगा।
webdunia

स्टालिन ने कहा कि उत्तरी राज्यों के श्रमिकों को तमिलनाडु में काम करने को लेकर किसी भी प्रकार की शंका करने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि उन्हें कोई धमकी देता है तो वे पुलिस को सूचित कर सकते हैं और पुलिस तुरंत कार्रवाई करेगी।

सोशल मीडिया मंचों पर किए गए उन झूठे दावों की पृष्ठभूमि में स्टालिन ने यह आश्वासन दिया है जिनमें कहा गया था कि तमिलनाडु में प्रवासी श्रमिकों, विशेष रूप से बिहार के श्रमिकों पर हमला किया गया है। उन्होंने कहा कि अफवाह के जरिए दहशत फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा कि तमिलनाडु के बाहर हुई कुछ घटनाओं को यह झूठा दावा करके फैलाया गया कि ऐसी घटनाएं तमिलनाडु में हुई हैं। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 2 मार्च को अधिकारियों से तमिलनाडु में प्रवासी श्रमिकों पर हमलों की खबरों पर ध्यान देने को कहा था।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Tata Nano से छोटी कार, 300 KM की रेंज, भारत में होगी लॉन्च,यह होगी कीमत