Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पीएमओ के बाहर किसानों का नग्न प्रदर्शन

Advertiesment
हमें फॉलो करें Tamil Nadu Farmer
नई दिल्ली , सोमवार, 10 अप्रैल 2017 (16:33 IST)
जंतर-मंतर पर अपनी मांगों को लेकर पिछले 28 दिनों से धरने पर बैठे तमिलनाडु के किसानों ने सोमवार को साउथ ब्लॉक स्थित प्रधानमंत्री कार्यालय के बाहर नग्न होकर प्रदर्शन किया।
 
किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल आज दिल्ली पुलिस के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ज्ञापन देने के लिए साउथ ब्लॉक गया था। उस समय प्रधानमंत्री कार्यालय में नहीं थे। कुछ देर प्रतीक्षा करने के बाद सूखे और कर्ज से त्रस्त किसानों से इंतजार सहन नहीं हुआ और उसमें से एक किसान पुलिस के वाहन से अचानक कूद पड़ा और निर्वस्त्र होकर सड़क पर दौड़ने लगा। इसे लेकर वहां अजीब स्थिति पैदा हो गई। बाद में कुछ और किसान भी निर्वस्त्र होकर सड़क पर आ गए।
 
ये किसान पिछले 28 दिन से जंतर-मंतर पर अपनी मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। इनसे मिलने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी गए थे। इसके अलावा कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर और द्रमुक सांसद कानिमोझी भी इन किसानों से मिल चुके हैं।
 
तमिलनाडु के इन किसानों का कहना है कि वे भयंकर सूखे और कर्ज की बोझ के तले दबे हुए हैं। राज्य में पूर्वोत्तर मानसून के दौरान बहुत कम बारिश हुई है। किसानों का कहना है कि सूखे और कर्ज के भारी बोझ के चलते आत्महत्या के मामले बढ़ रहे हैं। उनकी मांग है कि सरकार कर्ज माफी के साथ किसानों के लिए राहत पैकेज भी दे। मद्रास उच्च न्यायालय भी किसानों की दिक्कतों को देखते हुए कर्ज माफी का निर्देश दे चुका है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नरेंद्र मोदी ने मेट्रो में ली ऑस्ट्रेलियाई पीएम के साथ सेल्फी