Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

तमिलनाडु में सत्ता का संग्राम, राज्यपाल से मिले पनीरसेल्वम

हमें फॉलो करें तमिलनाडु में सत्ता का संग्राम, राज्यपाल से मिले पनीरसेल्वम
, गुरुवार, 9 फ़रवरी 2017 (17:59 IST)
चेन्नई। तमिनलाडु में सत्ता का संग्राम तेज हो गया है। विधानसभा में शक्ति परीक्षण के लिए दोनों गुट अपना दावा कर रहे है। पनीरसेल्वम तमिलनाडु के राज्यपाल विद्यासागर राव से मिलने राजभवन पहुंचे। दोनों की मुलाकात तकरीबन आधा घंटा चली। पनीरसेल्वम ने कहा है कि शशिकला के वास्ते इस शीर्ष पद का मार्ग प्रशस्त करने के लिए उन्हें इस्तीफा देने को बाध्य किया गया। टीवी खबरों के मुताबिक पनीर सेल्वम अपना इस्तीफा वापस लेना चाहता है।

यदि स्थिति अनुकूल बनती है तो वे अपना इस्तीफा वापस ले लेंगे। उधर ताजा खबर है कि शशिकला ने अपने विधायकों के मोबाइल जब्त कर लिए हैं और वे किसी से मिलने नहीं दे रही हैं।  रविवार को अन्नाद्रमुक विधायक दल की नेता चुनी गईं शशिकला सरकार गठन का दावा कर सकती हैं। 
 
अन्नाद्रमुक के पुडुचेरी के नेता को हटाया : अन्नाद्रमुक महासचिव वी के शशिकला ने पुडुचेरी के पार्टी नेता ओम शक्ति सेगर को कथित पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है। ऐसी खबर थी कि सेगर ने बगावती तेवर दिखाने वाले मुख्यमंत्री ओ. पनीरसेल्वम के प्रति कथित तौर पर समर्थन जाहिर किया है।
 
शशिकला ने एक बयान में कहा कि हाल में नेल्लितोप विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में मुख्यमंत्री वी नारायणसामी के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले सेगर पार्टी की नीतियों के खिलाफ हो गये हैं और इससे दल की छवि को नुकसान पहुंचा है।
 
शशिकला ने कहा कि उनको पार्टी की प्राथमिक सदस्यता समेत सभी पदों से हटाया जाता है। खबरों के मुताबिक सेगर ने पनीरसेल्वम के पक्ष में समर्थन व्यक्त किया था। शशिकला ने साथ ही पनीरसेल्वम को पार्टी के कोषाध्यक्ष पद से हटा दिया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बजट निराशाजनक और उद्देश्यहीन : चिदंबरम