Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

तसलीमा नसरीन का सनसनीखेज ट्‍वीट, नमाज से भी ज्यादा दिलचस्प है सेक्स चैट

हमें फॉलो करें तसलीमा नसरीन का सनसनीखेज ट्‍वीट, नमाज से भी ज्यादा दिलचस्प है सेक्स चैट
नई दिल्ली , गुरुवार, 26 अक्टूबर 2017 (14:14 IST)
-वेबदुनिया न्यूज डेस्क
नई दिल्ली। प्रसिद्ध मुस्लिम लेखिका तसलीमा नसरीन ने एक बहुत ही सनसनीखेज ट्‍वीट किया है। उन्होंने अपने ट्‍वीट के साथ कुछ नमाज पढ़ते हुए मुस्लिमों की तस्वीर लगाई है। 
 
तस्वीर के साथ तसलीमा ने कमेंट भी किया है। वाह! नमाज से भी ज्यादा दिलचस्प है फेसबुक और सेक्स चैट। दअरसल, इस फोटो में दिखाई दे रहा है कि कुछ लोग नमाज पढ़ रहे हैं, जबकि कुछ अन्य लोग नमाज की मुद्रा में तो बैठे हुए हैं, लेकिन स्मार्टफोन चला रहे हैं। लेकिन, इस फोटो में यह स्पष्ट नहीं है कि आखिर वे देख क्या रहे हैं। 
 
तसलीमा के ट्‍वीट के बाद उनके समर्थन और विरोध में ट्‍वीट्‍स की झड़ी लग गई। मोहम्मद शहजाद आलम नामक व्यक्ति ने ट्‍वीट कि तसलीमा, मोबाइल सिर्फ सेक्स चैट और फेसबुक के लिए नहीं होता और भी जरूरी काम होते हैं मैडम। जो जैसा उसका सोच वैसा। 'ऑन v/s ऑल' पुस्तक के लेख अशोक आनंद ने ट्‍वीट कर कहा कि यह दुखद है। सभी धर्मों में यही स्थिति है। 
 
जगदीश चंद्र दास नामक व्यक्ति ने ट्‍वीट किया मस्जिद चर्च आदि धर्मस्थलों राजनीति का केन्द्र बन रहे हैं। युवाओं की धर्म में रुचि घट रही है। कुछ लोगों ने यह भी ट्‍वीट किए मंदिरों में यही सब होता है। नौशाद नामक व्यक्ति ने ट्‍वीट किया कि तुम्हें कैसे पता कि ये लोग क्या कर रहे हैं। हो सकता है घर से या कंपनी से कोई मैसेज आया हो। ये सब करके भारतीय नगरिकता नहीं मिलेगी 'साइको'। 
 
वहीं कुछ लोगों ने इसे शर्मनाक पोस्ट बताया है तो कुछ लोगों ने तसलीमा का समर्थन भी किया है। एक व्यक्ति ने ट्‍वीट कर कहा कि आईएसआईएस जॉइन करने वाली साइट खोज रहे हैं।  


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दर्दनाक, बहन और उसकी चार बेटियों को ट्रेन से फेंका