Tata to assemble iPhone in India : टाटा ग्रुप (Tata Group) भारत में नए आईफोन का निर्माण करेगा। कहा जा रहा है कि भारत उन देशों में से एक हो सकता है जहां पर नए iPhone सीरीज़ के फोन सबसे पहले लॉन्च किए जाएंगे। फिलहाल Apple के लिए भारत में फॉक्सकॉन, पेगाट्रॉन और लक्सशेयर निर्माण करती हैं।
भारत में ताइवानी कंपनी विस्ट्रॉन की फैक्टरी के अधिग्रहण के बाद Tata ऐपल की चौथी कॉन्ट्रैक्ट निर्माता बनने वाली है। इससे भारत में आईफोन असेंबली बिजनेस में एंट्री का रास्ता साफ हो गया है।
खबरों के अनुसार टाटा ग्रुप को आगामी आईफोन 15 और 15 प्लस मॉडल के निर्माण के ऑर्डर मिले हैं जो इस साल के आखिर में लांच हो सकते हैं। टाटा, दोनों मॉडल्स का सिर्फ 5 प्रतिशत ही असेंबल करेगी।
रिसर्च फर्म ट्रेंडफोर्स का कहना है कि टाट ग्रुप को iPhone 15 और iPhone 15 Plus के प्रोडक्शन का एक छोटा हिस्सा मिलेगा। टाटा, दोनों मॉडल्स का सिर्फ 5 प्रतिशत ही असेंबल करेगी। फॉक्सकॉन नए आईफोन के रेगुलर वैरिएंट के 70 प्रतिशत और लक्सशेयर रेगुलर वैरिएंट का 25 प्रतिशत असेंबल करेंगी। लक्सशेयर को प्लस वैरिएंट के असेंबली ऑर्डर का 60 प्रतिशत और पेगाट्रॉन को प्लस वेरिएंट के असेंबली ऑर्डर का 35 प्रतिशत मिला है।