Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री मोदी ने दी शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं

हमें फॉलो करें राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री मोदी ने दी शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं
, गुरुवार, 5 सितम्बर 2019 (12:12 IST)
नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को शिक्षक दिवस पर सभी शिक्षकों को शुभकामनाएं दीं। राष्‍ट्रपति ने कहा, मैं डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और हमारे सभी शिक्षकों को शुभकामनाएं देता हूं। प्रधानमंत्री मोदी ने भी सभी शिक्षकों को शुभकामनाएं दीं। उन्‍होंने डॉक्टर राधाकृष्णन के योगदान को स्मरण करते हुए उन्हें असाधारण शिक्षक और गुरु बताया।

आज शिक्षक दिवस के अवसर राष्‍ट्रपति ने सभी शिक्षकों को शुभकामनाएं दीं। उन्‍होंने ट्विटर पर लिखा, शिक्षक दिवस के अवसर पर मैं डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और हमारे सभी शिक्षकों को शुभकामनाएं देता हूं। उन्‍होंने कहा, वे युवा मन को मजबूत मूल्यों के साथ प्रभावित करते हैं और उन्हें ज्ञान और सपने देखने के लिए प्रेरित करते हैं। ऐसा करने से वे राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं।

राष्ट्रपति ने कहा कि महान विद्वान, प्रखर राजनीतिविद तथा श्रेष्ठतम शिक्षकों में शुमार देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. राधाकृष्णन की जयंती को शिक्षक दिवस के रूप में मनाकर हम उनके प्रति श्रद्धा-सुमन अर्पित करते हैं।
webdunia

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शिक्षक दिवस के अवसर पर सभी शिक्षकों को शुभकामनाएँ दी हैं। उन्होंने शिक्षक दिवस के मौके पर ट्विटर पर लिखा, शिक्षक दिवस के अवसर पर सभी शिक्षकों को हार्दिक शुभकामनाएं। शिक्षक दिवस देश के दूसरे राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर शिक्षा के क्षेत्र में उनके अमूल्य योगदान के लिए हर वर्ष 5 सितंबर को मनाया जाता है। डॉक्टर राधाकृष्णन की आज 131वीं जयंती है। प्रधानमंत्री ने डॉक्टर राधाकृष्णन के योगदान को स्मरण करते हुए उन्हें असाधारण शिक्षक और गुरु बताया।  प्रधानमंत्री मोदी रूस की यात्रा पर हैं।

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने दी शिक्षकों को बधाई : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शिक्षक दिवस पर सभी शिक्षकों और विधार्थियो को बधाई दी है। श्रीमती गांधी ने अपने संदेश में कहा, मैं शिक्षक दिवस के अवसर पर सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों को हार्दिक शुभकामनाएं देती हूं।
ALSO READ: Sarvepalli Radhakrishnan : शिक्षक दिवस पर जरूर जानिए 'डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन' की 8 खास बातें
उन्होंने कहा, हमारे शिक्षक सच्चे राष्ट्र निर्माता हैं, क्योंकि शिक्षकों पर ही हमारे देश के भविष्य को आकार देने तथा ईमानदारी की सही राह दिखाने की बेहद महत्वपूर्ण जिम्मेदारी होती है। शिक्षक राष्ट्र प्रेम, कड़ी मेहनत, लगन का महत्व सिखाते हुए हमारी अगली पीढ़ी और देश के भविष्य बच्चों का मागदर्शन तथा चरित्र निर्माण करते हैं।

उन्होंने कहा कि शिक्षक अपने छात्रों में उम्मीद जगाते हैं, कल्पनाशीलता को प्रज्ज्वलित करते हैं और सीखने की ललक को बढ़ाते है। वे ही छात्रों को जीवन की चुनौतियों का सामना करते हुए आगे बढ़ने की हिम्मत और हौसला पैदा करते हैं, इसलिए शिक्षकों के कठिन श्रम और राष्ट्र निर्माण में योगदान के लिए हम हमेशा उनके ऋणी रहेंगे।
ALSO READ: Teacher's day 2019 : जानिए, शिक्षक दिवस, 5 सितंबर 'के बारे में 10 रोचक जानकारियां
नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने दीं शुभकामनाएं : नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने गुरुवार को शिक्षक दिवस पर शिक्षकों को शुभकामनाएं दीं और देश के दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्ण को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

पुरी ने ट्विटर पर लिखा, डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि। वह 20वीं सदी के एक विचारक, दार्शनिक और देश के सबसे प्रतिष्ठित धर्म और दर्शन के विद्वान थे। वे देश के पहले उपराष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति थे। पुरी ने इस अवसर पर सभी शिक्षाविदों को शुभकामनाएं दीं।

शिक्षक दिवस देश के पहले उपराष्ट्रपति, दूसरे राष्ट्रपति, महान दार्शनिक, बेहतरीन शिक्षक, और राजनेता डॉ. राधाकृष्णन की याद में हर वर्ष 5 सितंबर को मनाया जाता है। आज उनकी 131वीं जयंती है। उन्हें देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'भारत रत्न' से भी नवाजा गया था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

INX Media case : पूर्व वित्त मंत्री चिदंबरम को सुप्रीम कोर्ट से झटका, अग्रिम जमानत देने से किया इंकार