Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

तेजन दीक्षित फिल्म्स के कार्यालय का शुभारंभ

Advertiesment
हमें फॉलो करें Tejan Dixit
, सोमवार, 5 अप्रैल 2021 (14:29 IST)
इंदौर। सिनेमा जगत में शहर से देश भर में अपना नाम करने वाले प्रसिद्ध फिल्म निर्माता एवं निर्देशक तेजन दीक्षित के नए कार्यालय का शुभारंभ मध्यप्रदेश के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डॉ. वरुण कपूर द्वारा किया गया। अब तक 22 से ज्यादा शॉर्ट फिल्म्स बनाने वाले तेजन ने इंदौर कार्यालय का शुभारंभ मध्यप्रदेश की  क्षेत्रीय प्रतिभाओं को मौका देने हेतु किया है।
 
समाजसेवी विजय दीक्षित भी इस दौरान मौजूद रहे। डॉ वरुण कपूर ने बताया की तेजन दीक्षित बहुत प्रतिभाशाली हैं और फिल्म निर्माण के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान कर रहे हैं। यह फिल्मों के माध्यम से आने वाले समय में शहर की जनता एवं देश की जनता को मनोरंजन के साथ अच्छे संदेश देंगे। साथ ही एजुकेशनल फिल्मों का निर्माण भी करेंगे। 
 
डॉ. चेतना दीक्षित ने बताया की तेजन विगत 5 वर्षों से हिन्दी के साथ रीजनल फिल्म इंडस्ट्री साउथ एवं मराठी सिनेमा में काम कर रहे हैं। अब वे प्रदेश की प्रतिभाओं को उभारने एवं योग्य कलाकारों को अपनी फिल्मों में मौका देने का प्रयास करेंगे। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि डॉ. सौम्या कपूर ने दीक्षित ब्रदर्स तेजन एवं तनुज दीक्षित को उज्जवल भविष्य हेतु अपनी शुभकामनाएं प्रेषित कीं। प्रिया दीक्षित ने सभी का आभार माना।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जायडस ने Corona के इलाज के लिए हैपेटाइटिस की दवा के इस्तेमाल की मांगी अनुमति