Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

'तेजस' ट्रेन के यात्रियों के लिए मैन्यू तैयार करेंगे सेलिब्रिटी शेफ

हमें फॉलो करें 'तेजस' ट्रेन के यात्रियों के लिए मैन्यू तैयार करेंगे सेलिब्रिटी शेफ
, रविवार, 1 जनवरी 2017 (18:17 IST)
नई दिल्ली। रेलवे नए साल में नई सेवाएं शुरू करेगा जिनमें एक प्रतिष्ठित शेफ द्वारा यात्रियों के लिए तैयार किए गए खास पकवानों के मैन्यू और अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ एक विश्वस्तरीय ट्रेन यात्रा शामिल होगी।
रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि चुनौतियों के बावजूद हमने 2016 में कई पहलें कीं जिनके लाभ बाद में दिखेंगे। 2017 में हम उन कई पहलों पर आगे बढ़ने पर ध्यान देंगे। उन्होंने कहा कि हाल में हमने 'हमसफर' एक्सप्रेस की शुरुआत की। उससे पहले 'महामान्य' एवं 'गतिमान' एक्सप्रेस भी शुरू की गई थीं। 2017 में 'तेजस' की भी शुरुआत होगी। 
 
यात्रियों के सफर के अनुभव को एक नया रूप देते हुए 'तेजस' के डिब्बों में 22 नई चीजें लगी होंगी जिनमें मनोरंजन की खातिर हर यात्री के लिए एलसीडी स्क्रीन एवं हेडफोन सॉकेट शामिल हैं। एलसीडी स्क्रीन का इस्तेमाल यात्रियों को संबंधित सूचना एवं सुरक्षा निर्देशों से वाकिफ कराने के लिए भी किया जाएगा।
 
उच्च गुणवत्तापूर्ण कैटरिंग सेवा राजधानी एवं दूरंतो ट्रेनों के किराए जैसे ही 'तेजस' ट्रेन के किराए में शामिल होगी। रेलवे मैन्यू को जल्दी ही अंतिम रूप देने के लिए प्रसिद्ध शेफ संजीव कपूर से समझौता करने पर विचार कर रहा है। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नई पेंशन स्कीम में सरकार ने दी यह सुविधा