Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

टैलगो ट्रेन का ट्रायल रन...

हमें फॉलो करें टैलगो ट्रेन का ट्रायल रन...
नई दिल्ली , रविवार, 29 मई 2016 (11:17 IST)
नई दिल्ली। हाई स्पीड ट्रेन गतिमान एक्सप्रेस की सफल शुरुआत के बाद रेलवे ने उत्तर प्रदेश में बरेली और मुरादाबाद के बीच स्पैनिश टैलगो ट्रेन का बहुप्रतीक्षित परीक्षण किया। यह परीक्षण ट्रेनों की गति बढ़ाने की उसकी रणनीति के हिस्से के तौर पर किया जाएगा।
 
परीक्षण से जुड़े रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नौ टैलगो डिब्बों को आज सुबह बरेली से रवाना किया गया। 4500 एचपी के डीजल इंजन वाली यह ट्रेन 80 से 115 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी।
 
परीक्षण खाली डिब्बों और उसके बाद उन्हें रेत की बोरियों से भरकर किया जाएगा। जांच दल परीक्षण के दौरान डिब्बों में रहेगा।
 
अधिकारी ने बताया कि टैलगो डिब्बों का वजन कम होता है और उन्हें इस तरह से डिजाइन किया जाता है कि वो गति कम किए बिना भी घुमावदार पटरियों पर चल सकते हैं।
 
नौ डिब्बों वाले टैलगो ट्रेन में दो एक्जीक्यूटिव क्लास कार, चार चेयर कार, एक कैफेटेरिया और एक पावर कार और एक कर्मचारियों के लिए टेल-एंड कोच और उपकरण है।
 
बरेली और मुरादाबाद के बीच 90 किलोमीटर लंबे खंड पर परीक्षण दो सप्ताह तक चलेगा। इसके बाद इसका परीक्षण मथुरा और पलवल के बीच राजधानी ट्रेन के मार्ग पर 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से 40 दिनों तक किया जाएगा। तीसरा परीक्षण दिल्ली और मुंबई के बीच दो सप्ताह तक चलेगा। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सिर्फ पांच मिनट में दिल्ली को तबाह कर सकता है पाकिस्तान : अब्दुल कादिर खान