अयोध्या स्थित दिगम्बर अखाड़ा के महन्त सुरेश दास ने रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी की मौजूदगी में राम मंदिर का मुद्दा उठाते हुए कहा कि राम जन्मभूमि पर ही मंदिर का निर्माण कराया जाना चाहिए।
महन्त ने योगीराज बाबा गम्भीरनाथ की 100वीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे मुख्यमंत्री के सामने अपने सम्बोधन में कहा कि इस समय केन्द्र के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में भी भाजपा की सरकार है। ऐसे में राम मंदिर निर्माण का रास्ता और भी सुगम है।
उन्होंने कहा 'वर्ष 2018 में राज्यसभा में भाजपा का बहुमत हो जाएगा, इससे राम मंदिर के लिए कानून बनाने में आसानी होगी। इसके बावजूद अगर मुस्लिम समुदाय बातचीत का रास्ता अपनाकर इस मामले को सुलझाना चाहेगा, तो उसका स्वागत होगा। (भाषा)'