नई दिल्ली। भारत के नमक से लेकर सॉफ्टवेयर क्षेत्र में कार्यरत टाटा समूह में बोर्ड रूम विवाद जारी रहने के बीच सोमवार को ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरिजा मे के भारतीय उद्यमियों के समक्ष पहले संबोधन में टाटा समूह का उल्लेख हुआ।
सीआईआई द्वारा आयोजित भारत-ब्रिटेन प्रौद्योगिकी सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए मे ने कहा कि ब्रिटेन में करीब 800 भारतीय कंपनियां मौजूद हैं। जगुआर लैंड रोवर की मालिक टाटा हमारी सबसे बड़ी विनिर्माता नियोक्ता है।
ब्रिटेन की प्रधानमंत्री ने यूरोप के बाहर अपनी पहली द्विपक्षीय यात्रा के दौरान ऐसे समय टाटा समूह का उल्लेख किया जबकि समूह में बोर्डरूम विवाद चल रहा है। ब्रिटेन में समूह की मौजूदगी आईटी, वाहन और इस्पात आदि क्षेत्रों में है। मे 2 दिन भारत यात्रा पर यहां आई हैं।
इससे पहले इसी साल जनवरी में जेएलआर ब्रिटेन की सबसे बड़ी कार कंपनी बनी है। 8 साल पहले टाटा मोटर्स ने फोर्ड से जेएलआर का 2.3 अरब डॉलर में अधिग्रहण किया था। (भाषा)