Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जम्मू-कश्मीर : राजौरी में सेना की कंपनी पर हमला, आतंकवादियों को सेना ने घेरा, फायरिंग जारी

हमें फॉलो करें जम्मू-कश्मीर : राजौरी में सेना की कंपनी पर हमला, आतंकवादियों को सेना ने घेरा, फायरिंग जारी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, सोमवार, 22 जुलाई 2024 (08:34 IST)
terror attack : पिछले कई दिनों से जम्मू कश्मीर के राजौरी में एक के बाद एक आतंकी हमले किए जा रहे हैं। इन घटनाओं में कई आतंकियों को मार गिराया गया है तो वहीं, कई भारतीय सेना के जवान भी शहीद हुए हैं। अब आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सेना की कंपनी पर फायरिंग की है। जानकारी के मुताबिक, आतंकी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे लेकिन सेना ने इसे नाकाम कर दिया। सेना ने कुछ आतंकी को घेर लिया है। सेना की तरफ से एक जवान के घायल होने की खबर है।

कैसे हुआ हमला : जानकारी के मुताबिक, आतंकवादियों ने सेना की कंपनी पर राजौरी के सुदूर गांव में हमला किया है। पीआरओ डिफेंस जम्मू ने बताया है कि सेना और आतंकियों के बीच में फायरिंग चल रही है और अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। आतंकियों ने जम्मू के राजौरी जिले के अंतर्गत गुंडा गांव में  सेना की कंपनी पर फायरिंग की है। सेना ने इलाके को घेर लिया है और आतंकियों की तलाश जारी है

सैनिक के घर के पास घटना : आतंकियों द्वारा जिस जगह पर हमला किया गया वहां, सेना की ओर से स्थापित किया गया नया शिविर था। गोलीबारी की घटना शौर्य चक्र और वीडीसी के सदस्य परषोतम कुमार के घर के पास हुई है। भारतीय सेना की रोमियो फोर्स, जेकेपी और सीआरपीएफ की यूनिट आतंकियों की तलाश कर रही हैं।

सेना ने कमर कसी : लगातार बढ़ती आतंकवादी गतिविधियों और सीमा पार से घुसपैठ के बीच शनिवार को जम्मू में हाई लेवल की सिक्योरिटी बैठक की गई थी। इस बैठक में जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी सहित बीएसएफ, सीआरपीएफ, जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीजीपी, खुफिया एजेंसियों के प्रमुखों और अन्य वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी भी शामिल हुए। सशस्त्र बल और सुरक्षा एजेंसियां ​​जम्मू में बढ़ती आतंकवादी गतिविधियों से निपटने और शांति एवं स्थिरता बनाए रखने के लिए 'तालमेल से अभियान' संचालित करेंगी।
Edited By: Navin Rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अमेरिकी राष्ट्रपति पद का चुनाव नहीं लड़ेंगे जो बाइडेन, उम्मीदवारी ली वापस