Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अमरनाथ यात्रियों पर हमला, आतंकियों से लो बदला...

Advertiesment
हमें फॉलो करें amarnath yatra
नई दिल्ली , मंगलवार, 11 जुलाई 2017 (09:19 IST)
नई दिल्ली। अमरनाथ यात्रियों पर सोमवार रात अनंतनाग में हुए आतंकी हमले ने देशवासियों को गुस्से से भर दिया। चारों ओर आतंकियों की इस कायराना हरकत की कड़ी निंदा की जा रही है। सभी चाहते हैं कि आतंकियों की इस घिनौनी हरकत का बदला लिया जाए।
 
सोशल मीडिया पर हमले के बाद से लगातार आ रही प्रतिक्रियाएं स्पष्ट कर रही है कि अब हमले की निंदा करने से काम नहीं चलेगा, आतंकियों और उसके पनाहगाहों के खिलाफ सख्त कदम तो उठाना ही होगा।
 
webdunia
योगेश्वर दत्त ने ट्वीट कर कहा कि निर्दोष लोगों की बार बार मौत! अब और बर्दास्त नहीं होगा। ईट का जवाब पत्थर से और बम का जवाब मिसाइल से यही रास्ता बचा है अब बस। 
 
webdunia
सर रविंद्र जडेजा नामक ट्वीट अकाउंट से कहा गया कि कड़ी निंदा और शांति वार्ता अब बहुत हुई। आतंकियों और उनके समर्थकों को अब उन्हीं की भाषा में जवाब देना होगा। 
 
webdunia
संजय सेठ ने ‍भी आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का समर्थन करते हुए कहा कि हम अमन चाहते हैं जुल्म के खिलाफ, फैसला अगर जंग से हो तो जंग ही सही। 
 
webdunia
खालिद हुसैन ने सवाल किया कि मोदीजी कहते थे कि नोटबंदी से आतंकवाद की कमर टूट जाएगी तो फिर अमरनाथ यात्रियों के जत्थे पर हमला क्यों हुआ? नेशंन वांट्स टू नो!
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मानसून अपडेट! गुजरात में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी