Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कश्मीर में आतंकवाद, 29 साल 46 हजार लाशें...

Advertiesment
हमें फॉलो करें Terrorism in Kashmir

सुरेश एस डुग्गर

श्रीनगर। कश्मीर घाटी में पिछले 29 सालों में करीब 46 हजार लोगों की जान जा चुकी है। इनमें आम नागरिकों के साथ आतंकवादी भी शामिल हैं। हालांकि इन मरने वाले आतंकियों में ज्यादा संख्‍या सीमाओं पर मारे गए आतंकियों की है। 
 
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार इस महीने की 21 तारीख तक कश्मीर में 29 सालों का अंतराल 46000 लोगों को लील गया। इनमें 24000 आतंकी भी शामिल हैं, जिन्हें विभिन्न मुठभेड़ों में सुरक्षाबलों ने मार गिराया। हालांकि इन मरने वाले आतंकियों में ज्यादा संख्‍या सीमाओं पर मारे गए आतंकियों की है। उस समय जब उन्होंने पाक कब्जे वाले कश्मीर से भारतीय क्षेत्र में घुसने की कोशिश की।
 
कश्मीर में फैले आतंकवाद का एक रोचक तथ्य। कश्मीर में तथाकथित जेहाद और आजादी की लड़ाई को आरंभ करने वाले थे कश्मीरी नागरिक और बाद में जो मुठभेड़ों में मरने लगे वे हैं पाकिस्तानी और अफगानी नागरिक। पाकिस्तानी तथा अफगानी नागरिक इसलिए मरने लगे क्योंकि वे कश्मीर के आतंकवाद को आगे बढ़ाने का ठेका लेकर आए हुए हैं। फिलहाल मारे गए 24 हजार आतंकियों में 11000 विदेशी आतंकियों का आंकड़ा भी शामिल है।
 
ऐसा भी नहीं है कि बिना कोई कीमत चुकाए सुरक्षाबलों ने इन आतंकियों को ढेर कर दिया हो, बल्कि आतंकियों को मुठभेड़ों में मार गिराने की कीमत भी सुरक्षाबलों को चुकानी पड़ी है। कभी यह कीमत आत्मघाती हमलों के रूप में तो कभी सीमाओं पर आतंकियों के साथ जूझते हुए। आंकड़े कहते हैं कि 29 साल का अरसा 7000 सुरक्षाकर्मियों को लील गया अर्थात अगर 5 आतंकी मारे गए तो उनके बदले में एक सुरक्षाकर्मी की जान कश्मीर में अवश्य गई है।
 
यहीं पर मौत का चक्र रुका नहीं। मौत का आंकड़ा दिनोदिन अपनी रफ्तार को तेज करता गया था। परिणामस्वरूप आतंकियों के साथ-साथ नागरिक भी आतंकियों की गोलियों का शिकार हुए। जिन कश्मीरी नागरिकों को कभी तथाकथित आजादी तथा भारतीय उपनिवेशवाद से मुक्ति दिलवाने की बात आतंकवादियों ने की थी, उन्हें नहीं मालूम था कि एक दिन वे उन्हें जिन्दगी से ही मुक्ति दिलवा देंगे।
 
हुआ वही जो आतंकवाद में होता आया है। मारे गए लोगों में जहां प्रथम स्थान पर आतंकियों का आंकड़ा था तो दूसरे स्थान पर आम नागरिकों का। दोनों में थोड़ा सा ही अंतर था। कुल 16000 नागरिक इन 29 सालों में मौत के ग्रास बन गए।
 
ऐसा भी नहीं है कि जेहाद छेड़ने वाले मुस्लिम आतंकियों ने सिर्फ हिन्दुओं या फिर सिखों को मौत के घाट उतारा हो इस अरसे के भीतर, बल्कि चौंकाने वाली बात यह है कि मारे गए 16000 नागरिकों में 14 हजार से अधिक की संख्या उन मुस्लमानों की है, जिन्हें ‘आजादी’ दिलवाने की बात आज भी आतंकी करते हैं। शायद उनकी आजादी के मायने यही रहे होंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

लद्दाख में चीनी सैनिकों की घुसपैठ कभी रुकी ही नहीं