Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

दक्षिण कश्मीर में 3 प्रदर्शनकारियों की मौत

हमें फॉलो करें दक्षिण कश्मीर में 3 प्रदर्शनकारियों की मौत
, शनिवार, 27 जनवरी 2018 (20:06 IST)
श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए कथित तौर पर सुरक्षाबलों की ओर से की गई गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य लोग घायल हो गए।


आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को बताया कि 24 जनवरी को शोपिया के चाइगुंड में मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन के अन्य आतंकवादी के साथ मारे गए फिरदास अहमद उर्फ उमर भाई के फातिहा की रस्म के चौथे दिन गनावपोरा में लोग इकट्ठा हुए थे। युवक अलगाववादी नारे लगाते हुए सड़कों पर उतर आए और इस दौरान उनकी सुरक्षाबलों के साथ झड़प हुई।

सूत्रों ने बताया कि पथराव कर रहे प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए सुरक्षाबलों ने गोलीबारी की। इन झड़पों में छह लोग घायल हो गए, इनमें से चार लोग गोली लगने से घायल हुए हैं। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां जावेद अहमद भट (बालपोरा), रईद अहमद गनी (बोलपोरा) और सुहैल अहमद (गनावपोरा) की मृत्यु हो गई।

गौरतलब है कि 24 जनवरी को मुठभेड़ में दो आतंकवादियों के मारे जाने के बाद से शोपियां तथा पुलवामा में इंटरनेट मोबाइल सेवाएं बंद हैं। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कासगंज में तनाव, आगजनी व तोड़फोड़