Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अब तक 18 ने छोड़ी आतंकवाद की राह

हमें फॉलो करें अब तक 18 ने छोड़ी आतंकवाद की राह
webdunia

सुरेश एस डुग्गर

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर पुलिस का दावा है कि अब तक करीब 18 भटके हुए युवक घर वापसी कर चुके हैं। पुलिस के डीजीपी एसपी वेद ने कहा कि नवंबर में फुटबॉलर मजीद खान की घर वापसी के बाद परिवारों की अपील युवक सुन रहे हैं और आतंक की राह छोड़कर वापस आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि मार्च में ही दो युवक घर वापसी कर चुके हैं। डीजीपी ने कहा कि हर घर वापसी अहम है।


उन्होंने कहा कि इससे परिवार तबाह होने से बच रहे हैं। आतंकियों को घर वापस लाने में पुलिस भी अहम भूमिका निभा रही है। आतंकियों के परिवारों से अधिकारी बात कर रहे हैं और उन्हें मना रहे हैं कि वे अपने बच्चों को वापस बुलाने के लिए अपील करें। उन्होंने बताया कि जब युवक को लगता है कि उसे वापस आना चाहिए तो वह अपने परिवार से बात करता है और हम भी उसकी पूरी मदद करते हैं। उन्होंने कहा कि युवक अपनी मर्जी से आतंकी बन रहे हैं या फिर आतंकवाद छोड़ रहे हैं और इसका अर्थ यह है कि उन पर किसी तरह का कोई दवाब नहीं है।

राज्य पुलिस महानिदेशक डॉ. एसपी वेद ने सोमवार शाम एक ट्वीट के जरिए कश्मीर में एक और स्थानीय आतंकी के मुख्यधारा में लौटने की पुष्टि की थी। उन्होंने इस युवक के नाम की पुष्टि नहीं की है। राज्य पुलिस के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि नवंबर से अब तक 18 युवक आतंक का रास्ता छोड़ मुख्यधारा में लौट आए हैं। इन युवकों को वापस लाने में उनके परिजनों के साथ पुलिस व अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने मिलकर प्रयास किए हैं। मुख्यधारा में लौटने वाले युवक को फिलहाल काउंसलिंग प्रदान की जा रही है। जल्द ही वह सामान्य जनजीवन में शामिल हो जाएगा।

गौरतलब है कि फुटबॉलर से आतंकी बने मजीद खान के वापसी करने के बाद अब तक करीब 18 आतंकियों ने आतंक के रास्ते को अलविदा कहा है। डीजीपी एसपी वेद की ओर से कई दफा इस बात को कहा गया है कि हम आतंकियों को मारने से ज्यादा उनके मुख्यधारा में वापसी कराने पर जोर दे रहे हैं। यह सब सभी की पुकार के कारण हुआ है। फिलहाल पुकार, गुहार और दुआ के क्रम में सबसे बड़ा खतरा आतंकी गुटों की ओर से भी है, जो अब बार-बार ऐलान करने लगे हैं कि अब किसी भी आतंकी युवा को घर लौटने की इजाजत नहीं दी जाएगी।

उनका कहना था कि सभी युवा अपनी मर्जी से संगठनों में शामिल हुए हैं और उनकी मांओं ने उन्हें खुद कश्मीर की आजादी के आंदोलन में शिरकत की इजाजत दी है। यह सच है कि कश्मीर में कई मांएं अपने बेटों को पुकार रही हैं। उनके बेटे हथियार थाम आतंकवाद की राह पर कदम बढ़ा चुके हैं। दर्जनभर मांओं की पुकार रंग ला चुकी है। उनके बच्चे वापस लौट चुके हैं। करीब 18 युवाओं की घर वापसी ने अन्य को आस बंधा दी है।

यही कारण था कि कश्मीर में अपने खोए तथा आतंकवाद की राह पर जा चुके बेटों और पतिओं की घर वापसी के लिए गुहार लगाने और पुकारने का सिलसिला तेज हो चुका है। व्हाट्सएप ग्रुपों पर ऐसी मांओं की पुकार के वीडियो का अंबार लगने लगा है। सबको उम्मीद है कि उनके बच्चे घर वापस लौटेंगें।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सेंसेक्स लुढ़का, तीन महीने के निचले स्तर पर