Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भारत ने फिर जिंदा पकड़ा आतंकी

हमें फॉलो करें भारत ने फिर जिंदा पकड़ा आतंकी
श्र‍ीनगर , गुरुवार, 27 अगस्त 2015 (17:00 IST)
श्रीनगर। उधमपुर में पाकिस्तान से आए आतंकवादी नावेद को पकड़े जाने के कुछ हफ्तों बाद कश्मीर में सेना के साथ रात में हुई मुठभेड़ में पाकिस्तान के एक आतंकवादी को गुरुवार को जिंदा पकड़ा गया जबकि उसके चार अन्य साथी मारे गए।
 
सेना ने कहा कि गिरफ्तार आतंकवादी की पहचान दक्षिण पश्चिम पाकिस्तान के मुजफ्फरगढ़ के 22 वर्षीय सज्जाद अहमद के रूप में हुई है। बारामूला जिले के रफियाबाद में नियंत्रण रेखा के पास रात में हुई मुठभेड़ के बाद सज्जाद पकड़ा गया। मुठभेड़ में एक आतंकवादी कल मारा गया जबकि तीन आज मारे गये। कल एक सैनिक भी घायल हुआ था। सुरक्षाबलों ने कल क्षेत्र में आतंकवादियों का एक समूह होने के बारे में जानकारी मिलने के बाद उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा से रफियाबाद क्षेत्र में पानजला तक उत्तरी कश्मीर में गहन अभियान चलाया था ।
 
सेना के एक अधिकारी ने कहा कि रफियाबाद में अभियान के दौरान तीन आतंकवादी मारे गये जबकि एक को जिंदा गिरफ्तार किया गया। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि गिरफ्तार आतंकवादी को पूछताछ के लिए श्रीनगर ले जाया जा रहा है।
 
पाकिस्तानी आतंकवादी को पकड़े जाने से करीब तीन हफ्ते पहले पाकिस्तान से आए लश्कर ए तैयबा के आतंकवादी नावेद को कुछ आम नागरिकों ने पकड़ा था। नावेद और उसके सहयोगी ने पांच अगस्त को उधमपुर जिले में चेनानी क्षेत्र में बीएसएफ काफिले पर हमला किया था। उसका सहयोगी मुठभेड़ में मारा गया था। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi