Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जम्मू में दो आतंकी हमलों में पांच आतंकी ढेर, मेजर समेत तीन जवान शहीद

हमें फॉलो करें जम्मू में दो आतंकी हमलों में पांच आतंकी ढेर, मेजर समेत तीन जवान शहीद
webdunia

सुरेश डुग्गर

जम्मू , मंगलवार, 29 नवंबर 2016 (10:53 IST)
जम्मू। आतंकियों ने अपने किस्म के पहले दो हमलों में जम्मू को चौंका दिया। उन्होंने पहली बार सीमा पार कर बीएसएफ की चौकी पर हमला किया और साथ ही एक अन्य ग्रुप ने नगरोटा स्थित सेना की 16वीं कोर के मुख्यालय से सटी रेजिमेंट के आफिसर्स मैस पर भी हमला बोला। दोनों ही हमलों में बीएसएफ और सेना ने समाचार भिजवाए जाने तक पांच आतंकियों को मार गिराया था जबकि अन्य के साथ मुठभेड़ जारी थी। इन हमलों में एक मेजर समेत तीन जवान शहीद हो गए। मुठभेड़ में तीन जवान जख्‍मी भी हुए। मेजर कुणाल गोसावी, लांसनायक संभाजी यशवंत कदम और सिपाही रागविंदर शहीद हो गए।
आतंकवादियों ने मुंह अंधेरे जम्मू में सोलह कोर मुख्यालय नगरोटा के निकट सेना की 166 मीडियम आर्टीलरी रेजीमेंट पर फिदायीन हमला कर सेना के एक जेसीओ समेत तीन जवानों को घायल कर दिया। हमले में घायल एक जवान की बाद में मौत हो गई। हालांकि सेना ने समाचार भिजवाए जाने तक एक आतंकी को मार गिराया था जबकि बाकी बचे 2 से 3 आतंकियों के साथ गोलीबारी जारी थी।
 
भारी मात्रा में हथियारों से लैस तीन से चार आतंकवादियों ने सुबह पौने छह बजे नगरोटा हाइवे के पास  रेजीमेंट के गेट पर ग्रेनेड दाग कर हमला कर दिया। सेना ने आंतकवादियों को घेर रखा है व मुठभेड़ जारी है। आतंकवादी सुबह किसी वाहन में श्रीनगर की ओर से आए व उन्होंने अति संवेदनशील नगरोटा कोर मुख्यालय के निकट जम्मू श्रीनगर पर बलोनी पुल के पास सेना की रेजीमेंट पर हमला कर दिया। हाइवे पर ट्रैफिक बंद है व मुठभेड़ जारी है।
 
जम्मू कश्मीर में फैले आतंकवाद के दौरान यह पहला अवसर था कि आतंकियों ने नगरोटा स्थित कोर मुख्यालय और उससे सटी रेजिमेंट मुख्यालयों पर हमला करने की हिमाकत की हो। दरअसल कोर मुख्यालय समेत नगरोटा स्थित सभी रेजिमेंटों की सुरक्षा व्यवस्था इतनी तगड़ी मानी जाती रही है कि कोई आतंकी आज तक इस पर हमला करने की सोच नहीं सका है।
 
हालांकि 8 अगस्त 2006 को सूचना मिलने पर जैश-ए-मुहम्मद के दो आतंकियों को उस समय मार गिराया गया था जब वे कोर मुख्यालय पर हमला करने का इरादा लेकर डोडा से जम्मू की ओर आएथे। जबकि आज हमला करने वाले आतंकी श्रीनगर से किसी बस में आए थे, ऐसा बताया जा रहा है।
 
जिस प्रकार आतंकियों ने नगरोटा में पहली बार आत्मघाती हमला किया था ठीक उसी प्रकार उन्होंने पहली बार जम्मू सीमा को पार करके इंटरनेशनल बार्डर पर स्थित बीएसएफ की चौकी पर भी हमला किया। इस हमले को पछाड़ दिया गया। और जवाबी कार्रवाई में बीएसएफ ने 3 आतंकियों को ढेर कर दिया।
 
जानकारी के मुताबिक, सुबह जम्मू फ्रंटियर पर सांबा सेक्टर के रामगढ़ इलाके में छन्नी फतवाल गांव में आतंकियों ने तारबंदी को काट कर इस ओर स्थित फतवाल सीमा चौकी पर हमला बोला तो सतर्क बीएसएफ जवानों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए तीन आतंकियों को मार गिराया। दोनों पक्षों में करीब 4 घंटों तक मुठभेड़ चली थी। इस मुठभेड़ में सीमा सुरक्षा बल का जवान शाम लाल घायल हुआ है।
 
जानकारी के मुताबिक, छन्नी फतवाल में बीएसएफ चौकी पर हमला करने वाले आतंकियों की संख्या 3 से 5 थी जिसमें से तीन को मार गिराया जा चुका है और बाकी की तलाश समाचार लिखे जाने तक जारी थी। इन दो हमलों के बाद पूरे जम्मू क्षेत्र में हाई अलर्ट जारी किया जा चुका है।   


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

फिदेल कास्त्रो के निधन से दुखी क्यूबा को ट्रंप की धमकी