जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा जिले के गुलशन चौक में आतंकवादियों ने पुलिसकर्मियों पर हमला किया है। इस हमले में 2 जवान शहीद हो गए। घटना के बाद इलाके को घेर लिया गया है और आतंकवादियों की तलाश की जा रही है।
खबरों के अनुसार, आतंकियों ने उस वक्त यह हमला किया, जब पुलिस टीम बांदीपोरा जिले में स्थित गुलशन चौक पर तैनात थी। इस हमले में 2 पुलिसकर्मियों मोहम्मद सुल्तान और फयाज अहमद शहीद हो गए।
पुलिस ने आतंकियों की तलाशी के लिए इलाके की घेराबंदी कर दी है। फिलहाल इस बारे में और अधिक जानकारी का इंतजार है।
आतंकी हमले की जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने निंदा की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, मैं उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा इलाके में पुलिस पर आतंकवादी हमले की निंदा करता हूं।
गौरतलब है कि इससे पहले जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में 8 दिसंबर को सुरक्षाबलों ने एक मुठभेड़ में 3 आतंकवादियों को मार गिराया था।