Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षाबलों से मुठभेड़, एक आतंकवादी ढेर

हमें फॉलो करें जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षाबलों से मुठभेड़, एक आतंकवादी ढेर
, शनिवार, 8 जून 2019 (11:20 IST)
अनंतनाग। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में शनिवार को सुरक्षाबलों के घेराबंदी एवं तलाश अभियान के दौरान शुरू हुई मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया। इलाके में 2 से 3 आतंकवादियों के छिपे होने की आशंका है। अंतिम रिपोर्ट मिलने तक मुठभेड़ जारी है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों के छिपे होने की खुफिया जानकारी के आधार पर आज तड़के अनंतनाग जिले में नौगाम गांव के वन क्षेत्र में जम्मू कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी), राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) और केन्द्रीय रिजर्व पुलिसबल (सीआरपीएफ) ने संयुक्त रूप से घेराबंदी और तलाश अभियान शुरू किया।

सुरक्षाबलों के जवान जब एक विशेष क्षेत्र की तरफ बढ़ रहे थे तो वहां छिपे हुए आतंकवादियों ने उन पर स्वचालित हथियारों से अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई के साथ शुरू हुई मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया।

सूत्रों के अनुसार इलाके में 2 से 3 आतंकवादियों के छिपे होने की आशंका है। अंतिम रिपोर्ट मिलने तक मुठभेड़ जारी है। इसी बीच, मुठभेड़ वाली जगह के आसपास किसी भी प्रकार के विरोध प्रदर्शन को रोकने के लिए अतिरिक्त सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है। इसके अलावा प्रशासन ने इलाके में किसी भी प्रकार की अफवाह को फैलने से रोकने के लिए एहतियात के तौर पर मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद कर दी है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

धोनी का बड़ा फैसला, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में नहीं पहनेंगे बलिदान ग्लव्स