श्रीनगर। सीमा सुरक्षाबल (बीएसएफ) के जवानों ने जम्मू फ्रंटियर पर सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास घुसपैठ की एक कोशिश को नाकाम कर दिया है, जबकि नौशहरा सेक्टर में पाक सेना की गोलाबारी समाचार भिजवाए जाने तक जारी थी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सांबा जिले की एक सीमा चौकी पर तैनात बीएसएफ जवानों ने सुबह करीब पांच बजे रामगढ़ सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास कुछ गतिविधियां देखीं।
उन्होंने बताया कि सैनिकों ने कई राउंड गोलियां चलाईं और रोशनी चमकाई जिससे संदिग्ध आतंकियों को पीछे हटने पर मजबूर होना पड़ा व घुसपैठ की उनकी कोशिश विफल हो गई। बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि सैनिक किसी भी घुसपैठ को नाकाम करने के लिए तैयार हैं। बीएसएफ और पाकिस्तान रेंजर्स ने 23 फरवरी को अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक फ्लैग मीटिंग का आयोजन किया था बैठक में दोनों देश के सीमा रक्षकों ने शांति बनाए रखने की अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की थी।
नौशहरा में गोलाबारी : दूसरी ओर नौशहरा सेक्टर में पाक सेना द्वारा जोरदार गोलाबारी की जा रही है। इस गोलाबारी से नुक्सान होने की भी खबर है। कई घरों को क्षति पहुंची है तथा कई पशु मारे गए हैं। हर रोज हो रही गोलाबारी से सीमांत क्षेत्रों में रहने वाले लोगों में काफी दहशत का माहौल बना हुआ है। रविवार रात को पाक सेना ने एकाएक नौशहरा सेक्टर में सैन्य चौकियों को निशाना बनाने के साथ साथ रिहायशी क्षेत्रों को निशाना बनाकर गोलाबारी का सिलसिला शुरू कर दिया।
भारतीय सेना के जवानों ने भी पाक सेना को मुंहतोड़ जवाब दिया, लेकिन इसके बावजूद भी पाक सेना लगातार भारतीय क्षेत्र को निशाना बनाकर गोलाबारी कर रही है। पाक सेना द्वारा हर रोज की जा रही गोलाबारी से सीमांत क्षेत्रों में रहने वाले लोगों में दिन-ब-दिन दहशत का माहौल बढ़ता ही जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि पिछले दस माह से पाक सेना सीमा पार से लगभग हर रोज गोलाबारी करके भारतीय क्षेत्र को निशाना बना रही है। इस गोलाबारी की आड़ में पाक सेना कई बार आतंकवादियों के दल को भी भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ करवाने का प्रयास कर चुकी है। इस गोलाबारी में अभी तक भारतीय क्षेत्र में 169 मकानों के साथ साथ 12 सरकारी इमारतों को भी नुकसान पहुंचा है।